सुरक्षा का जायजा ले रहे हैं डिकसन

Webdunia
भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरा टेस्ट मोहाली में ही होने के स्पष्ट संकेत देते हुए इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड के सुरक्षा सलाहकार रेग डिकसन ने आज मैच के सुरक्षा इंतजामों का जायजा लेना शुरू कर दिया।

डिकसन पंजाब क्रिकेट संघ और सुरक्षा एजेंसियों के आला अधिकारियों के साथ सिलसिलेवार बैठकें करेंगे।

चंडीगढ और मोहाली में सुरक्षा एजेंसियों के साथ बैठक करने के बाद उन्होंने कहा यह सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा के लिए शुरुआती बैठक थी। विस्तृत बैठक कल होगी। बाद में चंडीगढ़ के पुलिस प्रमुख एस श्रीवास्तव ने कहा कि डिकसन सुरक्षा व्यवस्था से संतुष्ट दिखे।

ईसीबी के प्रबंध निदेशक ह्यूज मौरिस कल यहाँ पहुंचेंगे। दोनों स्टेडियम और होटल का जायजा लेंगे। इसके अलावा पुलिस और ताज होटल के अधिकारियों से भी बातचीत करेंगे।

पंजाब क्रिकेट संघ के अध्यक्ष आई एस बिंद्रा ने कहा कि ईसीबी ने ही मोहाली में दूसरा टेस्ट कराने का सुझाव दिया था और यहां मैच होने में कभी कोई संदेह नहीं था।

उन्होंने कहा मोहाली का सुझाव ईसीबी ने ही दिया था। उसे मोहाली में दूसरे टेस्ट के आयोजन पर कोई ऐतराज नहीं है।

इससे पहले ऐसी रपटें थी कि पाकिस्तानी सीमा के करीब होने के कारण इंग्लैंड के क्रिकेटरों और उसके प्रशंसकों को यहाँ मैच के आयोजन पर ऐतराज था।

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

लीड्स की हार का एकमात्र सकारात्मक पहलू: बल्लेबाजी में बदलाव पटरी पर

ICC के नए टेस्ट नियम: स्टॉप क्लॉक, जानबूझकर रन पर सख्ती और नो बॉल पर नई निगरानी

बर्फ से ढंके रहने वाले इस देश में 3 महीने तक फुटबॉल स्टेडियमों को मिलेगी 24 घंटे सूरज की रोशनी

The 83 Whatsapp Group: पहली विश्वकप जीत के रोचक किस्से अब तक साझा करते हैं पूर्व क्रिकेटर्स

क्या सुनील गावस्कर के कारण दिलीप दोषी को नहीं मिल पाया उचित सम्मान?