सुरक्षा के साये में सचिन तेंडुलकर

Webdunia
बुधवार, 5 नवंबर 2008 (15:29 IST)
गुजरात पुलिस ने कहा कि राजकोट में 14 नवंबर को भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जाने वाले एकदिवसीय मैच के दौरान मास्टर-ब्लास्टर सचिन तेंडुलकर को सुरक्षा मुहैया कराई जाएगी।

राजकोट में माधवराव सिंधिया स्टेडियम के निरीक्षण के बाद पुलिस आयुक्त सुधीर सिन्हा ने कहा कि सर्वाधिक टेस्ट रन बनाने वाले बल्लेबाज को कड़ी सुरक्षा मुहैया कराई जाएगी। सिन्हा ने हालाँकि सुरक्षा योजना की विस्तृत जानकारी देने से इनकार कर दिया।

सिन्हा का बयान कुछ समाचार पत्रों की उन रिपोर्टों के बाद आया है, जिनमें भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच नागपुर में गुरुवार से शुरू हो रहे चौथे और अंतिम टेस्ट के दौरान कुछ आतंकवादी संगठनों के तेंडुलकर को धमकी देने का दावा किया गया था। महाराष्ट्र पुलिस ने हालाँकि इन रिपोर्टों को बकवास बताया था।
Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

लीड्स की हार का एकमात्र सकारात्मक पहलू: बल्लेबाजी में बदलाव पटरी पर

ICC के नए टेस्ट नियम: स्टॉप क्लॉक, जानबूझकर रन पर सख्ती और नो बॉल पर नई निगरानी

बर्फ से ढंके रहने वाले इस देश में 3 महीने तक फुटबॉल स्टेडियमों को मिलेगी 24 घंटे सूरज की रोशनी

The 83 Whatsapp Group: पहली विश्वकप जीत के रोचक किस्से अब तक साझा करते हैं पूर्व क्रिकेटर्स

क्या सुनील गावस्कर के कारण दिलीप दोषी को नहीं मिल पाया उचित सम्मान?