स्लेजिंग पर पूर्ण प्रतिबंध संभव नहीं-आईसीसी

Webdunia
शुक्रवार, 12 दिसंबर 2008 (11:56 IST)
आईसीसी के मुख्य कार्यकारी हारून लोर्गाट ने गुरुवार को कहा कि स्लेजिंग पर पूर्ण प्रतिबंध संभव नहीं है।

लोर्गाट ने भारत और इंग्लैंड के बीच यहाँ चल रहे पहले टेस्ट मैच के शुरुआती दिन के खेल की समाप्ति के बाद कहा कि मैदान पर होने वाली स्लेजिंग से निपटने के लिए अंपायरों को जागरूक किया जा रहा है, ताकि इसे बढ़ने से रोका जा सके।

नस्लवाद के बारे में उन्होंने कहा कि आईसीसी खेल में किसी भी प्रकार के नस्लवाद के खिलाफ है। उन्होंने कहा कि इसके लिए आचार संहिता बनाने के वास्ते प्रयास जारी हैं।

आईसीसी के मुख्य कार्यकारी ने इंग्लैंड टीम के भारत दौरे पर लौटने के फैसले की सराहना करते हुए कहा कि यह क्रिकेट के लिए अच्छा दिन है। उन्होंने कहा कि मैं आईसीसी की ओर से भारत और इंग्लैंड का पूरा समर्थन करता हूँ।

वर्ष 2011 में होने वाले विश्वकप को भारतीय उपमहाद्वीप से अन्यत्र ले जाने की संभावना के बारे में आ रही रिपोर्टों के बारे में लोर्गाट ने कहा कि इसमें अभी समय है और उसकी योजना प्रक्रिया चल रही है।

यह पूछने पर कि ऐसी बातें की जा रही हैं कि इंग्लैंड टीम बीसीसीआई की वित्तीय ताकत के कारण भारत दौरे पर लौटी है, उन्होंने कहा कि ऐसी बातें सुनकर उन्हें काफी निराशा हुई है।

खतरे में पड़े भारत के अगले वर्ष जनवरी में प्रस्तावित पाकिस्तान दौरे के बारे में लोर्गाट ने कहा कि सभी सदस्य देशों को फ्यूचर टूर प्रोग्रामों का सम्मान करने के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा। अगर भारत सरकार अपनी टीम को पाकिस्तान का दौरा करने की इजाजत नहीं देती है तो आईसीसी कुछ नहीं कर सकती है।

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

लीड्स की हार का एकमात्र सकारात्मक पहलू: बल्लेबाजी में बदलाव पटरी पर

ICC के नए टेस्ट नियम: स्टॉप क्लॉक, जानबूझकर रन पर सख्ती और नो बॉल पर नई निगरानी

बर्फ से ढंके रहने वाले इस देश में 3 महीने तक फुटबॉल स्टेडियमों को मिलेगी 24 घंटे सूरज की रोशनी

The 83 Whatsapp Group: पहली विश्वकप जीत के रोचक किस्से अब तक साझा करते हैं पूर्व क्रिकेटर्स

क्या सुनील गावस्कर के कारण दिलीप दोषी को नहीं मिल पाया उचित सम्मान?