हमारे पास तेज आक्रमण है: यूनिस

Webdunia
बुधवार, 22 अप्रैल 2009 (18:01 IST)
पाकिस्तानी कप्तान यूनिस खान ने अपने तेज गेंदबाज शोएब अख्तर और उमर गुल का पक्ष लेते हुए कहा कि उनके पास आ ज से दुबई और अबुधाबी में शुरू होने वाली एकदिवसीय श्रृंखला के लिए ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाजी की बराबरी करने के लिए अच्छा तेज आक्रमण है।

यूनिस ने दुबई से कहा हमारे पास शोएब अख्तर और उमर गुल के रूप में अच्छे तेज गेंदबाज हैं। यदि हमें वह वैसी शुरुआत दिलाते हैं जैसी हम चाहते हैं तो हमारे पास उनका साथ देने के लिए अच्छे गेंदबाज हैं।

उन्होंने कहा कि उनकी टीम के लिए यह श्रृंखला महत्वपूर्ण है और जीत से पाकिस्तान क्रिकेट को सहारा मिलेगा जहाँ अभी सुरक्षा कारणों से कोई अंतरराष्ट्रीय टीम खेलने के लिएतैयार नहीं है।

यूनिस ने कहा यह मायने नहीं रखता कि ऑस्ट्रेलिया ने कौन सी टीम उतारी है। वे विश्व चैंपियन हैं और वे हमेशा जीतना पसंद करते हैं। उनको हराना हमारे लिए हमेशा बहुत बड़ी बात होगी।

यूनिस ने कहा कि दुबई स्पोर्ट्स सिटी की पिच पर पहली बार मैच खेला जा रहा है इसलिए जो भी टीम टॉस जीतेगी वह पहले बल्लेबाजी करना पसंद करेगी।

उन्होंने कहा कि मुझे नहीं लगता कि इस स्टेडियम में दूधिया रोशनी में कोई टीम लक्ष्य का पीछा करना पसंद करेगी लेकिन आखिर में अच्छी बल्लेबाजी गेंदबाजी और क्षेत्ररक्षण करने वाली टीम ही सकारात्मक परिणाम हासिल करेगी।

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

WTC Cycle में भारत का सबसे खराब प्रदर्शन, कुल 10 मैच भी नहीं जीत पाई टीम इंडिया

भारतीय टेस्ट टीम का भविष्य: बल्लेबाजी से ज्यादा चिंताजनक स्थिति गेंदबाजी की

रोहित शर्मा और रविंद्र जड़ेजा आखिरी बार टेस्ट क्रिकेट खेल चुके हैं

विराट कोहली का 'Ego' प्रॉब्लम? नहीं छोड़ पा रहे ऑफ स्टंप की गेंद, सचिन से सीख लेने का सही वक्त

अर्जुन पुरस्कार मेरा मजाक उड़ाने वालों को जवाब है: पैरा शटलर नित्या