हाज ने कोच्चि को दिलाई ‘रॉयल’ जीत

Webdunia
रविवार, 15 मई 2011 (23:31 IST)
इंदौर। 'मैन ऑफ द मैच' ब्रैड हाज के चार विकेट और 17 गेंद में 33 रन की आक्रामक पारी की बदौलत कोच्चि टस्कर्स केरल ने आईपीएल के मैच में राजस्थान रॉयल्स को आठ विकेट से हरा दिया।

राजस्थान की यह लगातार चौथी हार है। हाज की अगुआई में कोच्चि के गेंदबाजों ने पहले रॉयल्स को 97 रन पर समेट दिया। इसके बाद जीत का लक्ष्य 7.2 ओवर में सिर्फ दो विकेट खोकर हासिल कर लिया। हाज 17 गेंद में पांच चौकों और दो छक्कों की मदद से 33 रन बनाकर नाबाद रहे।

वहीं पार्थिव पटेल ने 14 गेंद में 21 रन बन ाए, जिसमें दो चौके और एक छक्का शामिल था। ब्रैंडन मैकुलम ने सिर्फ 12 गेंद में 29 रन बनाए, जिसमें एक चौका और चार छक्के लगाए।

पिछले मैच में किंग्स इलेवन पंजाब से हारने वाली कोच्चि के इस जीत के बाद 13 मैचों में 12 अंक लेकर तालिका में छठे स्थान पर पहुंच गई है। वहीं शेन वार्न की राजस्थान रॉयल्स 13 मैच में 11 अंक लेकर उससे एक पायदान पीछे है।

आसान लक्ष्य मिलने के बावजूद कोच्चि के बल्लेबाजों ने आक्रामक शुरुआत की। शान टैट के पहले ही ओवर में मैकुलम और कप्तान महेला जयवर्धने ने एक छक्का और दो चौके लगाए। चौथी ही गेंद पर मैकुलम हालांकि बाल-बाल बच गए क्योंकि स्टम्प बिखेरने वाली यह गेंद नोबॉल थी।

अगले ओवर में उन्होंने जैकब ओरम को तीन छक्के लगाए। ओरम ने हालांकि इस ओवर में जयवर्धने को डीप में खड़े अंकित चव्हाण के हाथों लपकवाकर पैवेलियन भेज दिया। कोच्चि का दूसरा विकेट चौथे ओवर में मैकुलम के रूप में गिरा लेकिन इसके बाद पटेल और हाज ने मिलकर टीम को जीत तक पहुंचाया।

टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने वाली केरल की टीम के लिए हाज ने 13 रन देकर चार विकेट लिए। इससे पहले तेज गेंदबाजों आरपी सिंह और एस. श्रीसंथ ने रॉयल्स को पारी की अच्छी शुरुआत नहीं करने दी।

रॉयल्स ने पिछले मैच की टीम में छह बदलाव किए लेकिन यह फैसला गलत साबित हो गया। राजस्थान के लिए सर्वाधिक रन युवा अशोक मनेरिया ने बनाए। उसने तीन चौकों और एक छक्के की मदद से 31 रन जोड़े।

आरपी ने कोच्चि को पहली सफलता दिलाई जब फैज फजल फुलटॉस गेंद पर पगबाधा आउट हो गए। श्रीसंथ ने फिर बेहतरीन गेंद पर राहुल द्रविड़ को पैवेलियन भेजा। द्रविड़ ने स्लिप में ओवैस शाह को कैच थमाया।

अजिंक्य रहाणे ने श्रीसंत को मिडविकेट पर चौका लगाया लेकिन इसी ओवर में पगबाधा आउट हो गए। शेन वॉटसन ने आठवें ओवर में पद्मनाभन प्रशांत को तीन छक्के लगाए लेकिन अगले ओवर में पी परमेश्वनर ने इस ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज को चलता किया। (भाषा)

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

लीड्स की हार का एकमात्र सकारात्मक पहलू: बल्लेबाजी में बदलाव पटरी पर

ICC के नए टेस्ट नियम: स्टॉप क्लॉक, जानबूझकर रन पर सख्ती और नो बॉल पर नई निगरानी

बर्फ से ढंके रहने वाले इस देश में 3 महीने तक फुटबॉल स्टेडियमों को मिलेगी 24 घंटे सूरज की रोशनी

The 83 Whatsapp Group: पहली विश्वकप जीत के रोचक किस्से अब तक साझा करते हैं पूर्व क्रिकेटर्स

क्या सुनील गावस्कर के कारण दिलीप दोषी को नहीं मिल पाया उचित सम्मान?