हारिट्ज की जगह ओकीफे ऑस्ट्रेलियाई टीम में

Webdunia
बुधवार, 30 जून 2010 (15:59 IST)
मलेशिया में जन्में बाएँ हाथ के स्पिनर स्टीव ओकीफे को चोटिल नाथन हारिट्ज की जगह पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले दो टेस्ट मैच की श्रृंखला के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम में चुना गया है।

हारिट्ज इंग्लैंड के खिलाफ एकदिवसीय श्रृंखला के दौरान चोटिल हो गए थे। उनके पाँव में चोट लगी है और उन्हें स्वदेश भेज दिया गया है।

अब तक आठ प्रथम श्रेणी मैच में 26 विकेट लेने वाले 25 वर्षीय ओकीफे को ऑस्ट्रेलिया ए की तरफ से श्रीलंका ए के खिलाफ प्रभावशाली प्रदर्शन का इनाम मिला है। उन्होंने इस श्रृंखला के दो मैच में नौ विकेट लिए।

चयन समिति के अध्यक्ष एंड्रयू हिल्डिच ने कहा कि ओकीफे चयन के हकदार थे। उन्होंने कहा कि ओकीफे ने हाल में श्रीलंका ए के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया ए की तरफ से शानदार प्रदर्शन किया और वे अच्छे युवा आलराउंड क्रिकेटर हैं। (भाषा)
Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

WTC Cycle में भारत का सबसे खराब प्रदर्शन, कुल 10 मैच भी नहीं जीत पाई टीम इंडिया

भारतीय टेस्ट टीम का भविष्य: बल्लेबाजी से ज्यादा चिंताजनक स्थिति गेंदबाजी की

रोहित शर्मा और रविंद्र जड़ेजा आखिरी बार टेस्ट क्रिकेट खेल चुके हैं

विराट कोहली का 'Ego' प्रॉब्लम? नहीं छोड़ पा रहे ऑफ स्टंप की गेंद, सचिन से सीख लेने का सही वक्त

अर्जुन पुरस्कार मेरा मजाक उड़ाने वालों को जवाब है: पैरा शटलर नित्या