हिल्डिच ने साइमंड्स को चेताया

Webdunia
गुरुवार, 9 अप्रैल 2009 (19:25 IST)
एंड्रयू साइमंड्स को घरेलू क्रिकेट में औसत प्रदर्शन के बावजूद भले ही ऑस्ट्रेलियाई टीम में शामिल कर लिया गया हो लेकिन चयन समिति के प्रमुख एंड्रयू हिल्डिच ने इस हरफनमौला को ताकीद की है कि यह उनके लिए आखिरी मौका है कि या तो अच्छा प्रदर्शन करें या खामियाजा भुगतने को तैयार रहे ं।

हिल्डिच ने कहा कि साइमंड्स को एक आखिरी मौका देना लाजमी था और उन्हें अतीत में अच्छे प्रदर्शन के कारण टीम में मौका दिया गया है।

उन्होंने कहा कि उन्होंने घरेलू क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन नहीं किया है लेकिन जून में होने वाले ट्वेंटी-20 विश्वकप से पहले हमें उन्हें एक मौका देना था ताकि उनके प्रदर्शन का आकलन किया जा सके।

उन्होंने कहा कि मैंने उन्हें साफतौर पर कह दिया है कि यह उनके लिए आखिरी मौका है और उन्हें अच्छा प्रदर्शन करना ही होगा। क्वींसलैंड के लिए घरेलू क्रिकेट खेलने वाले साइमंड्स ने आठ प्रथम श्रेणी मैचों में 15.15 की औसत से रन बनाए।
Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

गंभीर दौर की शुरूआत, क्या कोच का था विराट और रोहित के इस्तीफे में हाथ?

सिर झुकाए कोहली ने रेल्वे के सांगवान पर बोल्ड होने के बाद ही बना लिया होगा संन्यास का मन (Video)

Fab Four में सबसे आगे थे विराट, जानें कैसे 5 साल में चले गए सबसे पीछे

टेस्ट क्रिकेट से रोहित शर्मा और विराट कोहली का संन्यास: भारतीय टीम पर कितना असर पड़ेगा?

टेस्ट टीम में रोहित शर्मा विराट कोहली की जगह भर सकते हैं यह 5 युवा चेहरे