हीथ स्ट्रीक बने बांग्लादेश के गेंदबाजी कोच

Webdunia
सोमवार, 26 मई 2014 (19:10 IST)
ढाका। जिम्बाब्वे के पूर्व कप्तान हीथ स्ट्रीक को मंगलवार को दो साल के लिए बांग्लादेश क्रिकेट टीम का गेंदबाजी कोच नियुक्त किया गया। बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के अनुसार राष्ट्रीय टीम के अलावा बोर्ड के अंतर्गत आने वाली अन्य टीमों के लिए भी गेंदबाजी सलाहकार की भूमिका निभाएंगे।

वे जून के पहले सप्ताह में टीम से जुड़ेंगे। बांग्लादेश ने इस महीने के शुरू में चंदिका हथुरूसिंघे को अपना मुख्य कोच नियुक्त किया था। स्ट्रीक ने कहा कि वे चुनौती के लिए तैयार हैं।

बीसीबी के बयान के अनुसार उन्होंने कहा, मैं बीसीबी का आभारी हूं कि उन्होंने मुझे यह मौका दिया। मैं फिर से अंतरराष्ट्रीय कोचिंग में लौटकर उत्साहित हूं। शीर्ष स्तर पर कोचिंग देना मेरा जुनून है।

स्ट्रीक इससे पहले 2009 से 2013 तक जिम्बाब्वे के गेंदबाजी कोच रहे थे। उन्होंने अपने करियर में 65 टेस्ट मैच में 216 विकेट और 189 वनडे में 239 विकेट लिए। (भाषा)
Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

लीड्स की हार का एकमात्र सकारात्मक पहलू: बल्लेबाजी में बदलाव पटरी पर

ICC के नए टेस्ट नियम: स्टॉप क्लॉक, जानबूझकर रन पर सख्ती और नो बॉल पर नई निगरानी

बर्फ से ढंके रहने वाले इस देश में 3 महीने तक फुटबॉल स्टेडियमों को मिलेगी 24 घंटे सूरज की रोशनी

The 83 Whatsapp Group: पहली विश्वकप जीत के रोचक किस्से अब तक साझा करते हैं पूर्व क्रिकेटर्स

क्या सुनील गावस्कर के कारण दिलीप दोषी को नहीं मिल पाया उचित सम्मान?