बांग्लादेश के तुरूप के इक्के हैं तमीम

Webdunia
सोमवार, 28 फ़रवरी 2011 (23:26 IST)
विश्वकप 2011 के सलामी बल्लेबाजों के बारे में सोचते ही सचिन तेंडुलकर, वीरेंद्र सहवाग, केविन पीटरसन, एंड्रयू स्ट्रास, तिलकरत्ने दिलशान और क्रिस गेल जैसे धुरंधर बल्लेबाजों के नाम जेहन में आते हैं।

इस सूची में बांग्लादेश के सलामी बल्लेबाज तमीम इकबाल को भी रखा जा सकता है, जिन्होंने अपने विस्पोटक अंदाज से प्रशंसकों का दिल जीता है।

बांग्लादेश को अगर ग्रुप चरण के बाद क्वार्टर फाइनल तक का सफर तय करना है तो बाएँ हाथ के बल्लेबाज तमीम की भूमिका अहम रहने वाली है। मार्च में 22 साल के हुए तमीम ने विश्व कप के अब तक के दो मैचों में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन भी किया है। उन्होंने भारत के खिलाफ 70 और आयरलैंड के खिलाफ 43 गेंदों में 44 रन की पारी खेली।

आयरलैंड के खिलाफ मैच में तमीम ने मिड विकेट पर नीयल ओब्रायन का शानदार कैच पकड़कर मैच में निर्णायक मोड़ ला दिया था, जिसके बाद उन्हें आश्चर्यजनक रूप से 'मैन ऑफ द मैच' का पुरस्कार दिया गया।

उन्होंने कहा मुझे लगता है कि मुझे उस कैच की वजह से यह यह ट्रॉफी मिली, वरना तेज गेंदबाज शफीउल इस्लाम (21 रन देकर चार विकेट) इसके हकदार थे। (भाषा)
Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

लीड्स की हार का एकमात्र सकारात्मक पहलू: बल्लेबाजी में बदलाव पटरी पर

ICC के नए टेस्ट नियम: स्टॉप क्लॉक, जानबूझकर रन पर सख्ती और नो बॉल पर नई निगरानी

बर्फ से ढंके रहने वाले इस देश में 3 महीने तक फुटबॉल स्टेडियमों को मिलेगी 24 घंटे सूरज की रोशनी

The 83 Whatsapp Group: पहली विश्वकप जीत के रोचक किस्से अब तक साझा करते हैं पूर्व क्रिकेटर्स

क्या सुनील गावस्कर के कारण दिलीप दोषी को नहीं मिल पाया उचित सम्मान?