साइमंड्स के लिए विकल्प कम नहीं

Webdunia
मंगलवार, 9 जून 2009 (10:56 IST)
एंड्रयू साइमंड्स का अंतरराष्ट्रीय करियर भले ही खतरे में पड़ गया हो, लेकिन विवादों से घिरे इस हरफनमौला के लिए दुनियाभर में पेशकशों की कमी नहीं है।

इंडियन प्रीमियर लीग की टीम डेक्कन चार्जर्स ने भी साइमंड्स का साथ नहीं छोड़ने का वायदा किया है। डेक्कन ने यह घोषणा इंग्लैंड में ट्वेंटी-20 विश्व कप के लिए साइमंड्स को ऑस्ट्रेलियाई टीम से बाहर निकाले जाने के तुरंत बाद की थी।

इंग्लिश और दक्षिण अफ्रीकी लीग भी साइमंड्स पर नजर रखे हुए हैं। साइमंड्स के मैनेजर मैट फीयरोन ने कहा कि क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने भले ही उनका 2009-10 का अनुबंध वापस लेने का संकेत दिया हो, लेकिन वे खेलना चाहते हैं।

फीयरोन ने कहा कि मौजूदा ऑस्ट्रेलियाई टीम से बाहर किए जाने के बाद साइमंड्स अपने जैसी सोच वाले लोगों के साथ ही खेलना चाहते हैं।

उन्होंने कहा कि क्वींसलैंड क्रिकेट का उसके करियर में बड़ा हाथ रहा है और वे उसके साथ भी हैं, लिहाजा यह भी एक विकल्प हो सकता है।
Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

लीड्स की हार का एकमात्र सकारात्मक पहलू: बल्लेबाजी में बदलाव पटरी पर

ICC के नए टेस्ट नियम: स्टॉप क्लॉक, जानबूझकर रन पर सख्ती और नो बॉल पर नई निगरानी

बर्फ से ढंके रहने वाले इस देश में 3 महीने तक फुटबॉल स्टेडियमों को मिलेगी 24 घंटे सूरज की रोशनी

The 83 Whatsapp Group: पहली विश्वकप जीत के रोचक किस्से अब तक साझा करते हैं पूर्व क्रिकेटर्स

क्या सुनील गावस्कर के कारण दिलीप दोषी को नहीं मिल पाया उचित सम्मान?