Festival Posters

पोंटिंग को उम्मीद, टेस्ट करियर लंबा होगा

Webdunia
शनिवार, 3 मार्च 2012 (15:14 IST)
ऑस्ट्रेलिया की वनडे क्रिकेट टीम से बाहर किए गए पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग ने कहा कि संभवत: इससे उन्हें अपने टेस्ट करियर को लंबा खींचने में मदद मिलेगी क्योंकि वह फिटनेस का शीर्ष स्तर बनाए रख पाएंगे। श्रीलंका और भारत के खिलाफ मौजूदा श्रृंखला में लगातार खराब प्रदर्शन के बाद दो बार की विश्व चैम्पियन टीम के कप्तान रहे पोंटिंग को टीम से बाहर कर दिया गया था।

FILE
पोंटिंग ने उम्मीद जताई कि चयनकर्ताओं के फैसले से उनके टेस्ट करियर पर सकारात्मक असर पड़ेगा। इस पूर्व कप्तान ने ‘द डेली टेलीग्राफ’ से कहा, ‘‘इससे मेरा टेस्ट करियर बढ़ सकता है। मुझे कोई कारण नजर नहीं आता कि इसका मेरे टेस्ट क्रिकेट पर नकारात्मक असर पड़ेगा।’’

उन्होंने कहा, ‘‘इसने मुझे तरोताजा होने और प्रत्येक मैच के लिए फिट होने का मौका दिया है। जितना फिट और मजबूत मैं पहले कभी नहीं था।’’ पोंटिंग ने कहा, ‘‘अब हमें कैरेबिया में काफी क्रिकेट खेलना है जिसके बाद हमें दक्षिण अफ्रीका में मजबूत विरोधी टीम मिलेगी और इसके बाद एशेज को ज्यादा समय नहीं है।’’ (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

10 हार, 3 सीरीज गंवाई, भारतीय जमीन पर 21वीं सदी के सबसे खराब टेस्ट कोच

WTC Points Table में भारत पाकिस्तान से भी नीचे खिसका

INDvsSA ODI मैच पहली बार खेला गया इस नियम से, बल्लेबाजों को हुआ फायदा

वैभव को नहीं उनके के दोस्त को मिली U19 टीम की कप्तानी, जो हैं CSK का ओपनर

WTC के बाद दूसरे नंबर पर यह जीत, टेम्बा बावुमा भारतीय किला फतह करने के बाद बोले