rashifal-2026

आईपीएल नीलामी में 'अनकैप्ड' खिलाड़ी भी?

Webdunia
गुरुवार, 30 जनवरी 2014 (22:36 IST)
FILE
नई दिल्ली। उन्मुक्त चंद और ऋषि धवन जैसे भारत के उदीयमान खिलाड़ियों को इस बार आईपीएल नीलामी में शामिल किया जा सकता है क्योंकि उन्हें 12 और 13 फरवरी को होने वाली नीलामी के लिए 651 'अनकैप्ड' (जिन्होंने कोई अंतरराष्ट्रीय मैच नहीं खेला हो) खिलाड़ियों की सूची में रखा गया है।

फ्रेंचाइजी टीमों को अनकैप्ड खिलाड़ियों की सूची मिल गई है और जिन खिलाड़ियों में उनकी रुचि है उनके नाम आईपीएल अधिकारियों के पास भेजने के लिए उनके पास तीन फरवरी तक का समय है। इसके बाद नीलामी के लिए अंतिम सूची तैयार की जाएगी। मनीष पांडे, रजत भाटिया, इकबाल अब्दुल्ला और टी सुमन अन्य खिलाड़ी हैं जिन्हें इस लंबी सूची में जगह मिली है।

भारत के सभी राज्य संघों और आठ अन्य देशों के नामांकन के आधार पर यह सूची तैयार की गई है। यह सूची दो ग्रुप में बांटी गई है। इसमें पहली सूची में वे 127 खिलाड़ी हैं जो पहले ही आईपीएल में खेल चुके हैं। दूसरी सूची में संभावित पार्टटाइम खिलाड़ी हैं। इन अनकैप्ड खिलाड़ियों का आधार मूल्य 10 से 30 लाख रुपए फिक्स किया गया है।

इस लंबी सूची में 50 अन्य नामों को जोड़ा जा सकता है। इस बीच 12 खिलाड़ियों को अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने वाले क्रिकेटरों की सूची में शामिल किया गया है जिससे ऐसे खिलाड़ियों की संख्या 244 हो गई है।

इन खिलाड़ियों में वरुण आरोन, हेमांग बदानी, लक्ष्मीरतन शुक्ला, आविष्कार साल्वी, वीआरवी सिंह (सभी भारत), क्रिस लिन (ऑस्ट्रेलिया), साइमन जोन्स (इंग्लैंड), फरहान बेहारडीन, हेनरी डेविड्स, रीलोफ वॉन डर मर्व, डेविड वीज (सभी दक्षिण अफ्रीका) और आंद्रे रसेल (वेस्टइंडीज) शामिल हैं। (भाषा)

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

10 हार, 3 सीरीज गंवाई, भारतीय जमीन पर 21वीं सदी के सबसे खराब टेस्ट कोच

WTC Points Table में भारत पाकिस्तान से भी नीचे खिसका

INDvsSA ODI मैच पहली बार खेला गया इस नियम से, बल्लेबाजों को हुआ फायदा

वैभव को नहीं उनके के दोस्त को मिली U19 टीम की कप्तानी, जो हैं CSK का ओपनर

WTC के बाद दूसरे नंबर पर यह जीत, टेम्बा बावुमा भारतीय किला फतह करने के बाद बोले