Biodata Maker

रॉयल्स का आईपीएल में नहीं खेलना शर्मनाक होता

Webdunia
सोमवार, 31 मार्च 2014 (21:24 IST)
FILE
मीरपुर। इंडियन प्रीमियर लीग में राजस्थान रॉयल्स के छह साल विवादों से भरे रहे लेकिन टीम के नए कप्तान शेन वॉटसन का मानना है कि अगर पहले टूर्नामेंट के विजेता को इस लुभावनी टी20 लीग के सातवें टूर्नामेंट में खेलने से प्रतिबंधित कर दिया जाता तो यह ‘शर्मनाक’ होता।

बांग्लादेश के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया के महज औपचारिकता के अंतिम मुकाबले की पूर्व संध्या पर वॉटसन ने संवाददाताओं से कहा, ‘निजी तौर पर यह मेरे लिए बड़ी शर्म की बात होती अगर राजस्थान आईपीएल में नहीं खेलता क्योंकि टूर्नामेंट की शुरूआत से ही मैंने उनके साथ प्रत्एक लम्हें का लुत्फ उठाया है।’

उन्होंने कहा, ‘लेकिन जैसा कि मैंने कहा हमें (रॉयल्स) पहले भी बाहर किया जा चुका है इसलिए आपको नहीं पता कि कब क्या हो जाए लेकिन भगवान का शुक्र है कि हम फिर सही जगह पर हैं। मुझे हमेशा से विश्वास रहा है कि अंत में सब कुछ सही रहेगा और ऐसा लग रहा है कि यही हो रहा है।’

ऑस्ट्रेलिया पहले ही टूर्नामेंट से बाहर हो चुका है, इसलिए आज की प्रेस कांफ्रेंस में आईपीएल और युवराज सिंह जैसे मुद्दे छाए रहे।

वॉटसन ने युवराज के बारे में कहा, ‘युवराज हमेशा से लय में आने के लिए समय लेता है। पहले दो मैचों में उसने रन नहीं बनाए लेकिन मैंने 18 बरस की उम्र (2000 अंडर 19 विश्व कप से) से कई बार युवराज को अपनी टीम की धज्जियां उड़ाते हुए देखा है।’ (भाषा)

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

10 हार, 3 सीरीज गंवाई, भारतीय जमीन पर 21वीं सदी के सबसे खराब टेस्ट कोच

WTC Points Table में भारत पाकिस्तान से भी नीचे खिसका

INDvsSA ODI मैच पहली बार खेला गया इस नियम से, बल्लेबाजों को हुआ फायदा

वैभव को नहीं उनके के दोस्त को मिली U19 टीम की कप्तानी, जो हैं CSK का ओपनर

WTC के बाद दूसरे नंबर पर यह जीत, टेम्बा बावुमा भारतीय किला फतह करने के बाद बोले