rashifal-2026

युवराज के पिता योगराज कई बार रोए

Webdunia
सोमवार, 9 अप्रैल 2012 (01:22 IST)
FILE
स्टार क्रिकेटर युवराजसिंह के पिता योगराजसिंह ने रविवार को कहा कि मैं अपने बेटे की वापसी का बेसब्री से इंतजार कर रहा हूं। पूर्व रणजी खिलाड़ी योगराज के अनुसार जब से युवराज को कैंसर पता चला था, तब से मैं कई धार्मिक स्थलों पर सजदा करने गया और न जाने कितनी बार आंखों से आंसू टपके ।

योगराज के अनुसार युवराज की स्वस्थ वापसी के लिए मैं पूरे देश को मुबारकबाद देना चाहता हूं, क्योंकि पहली बार यह अहसास हुआ कि युवी सिर्फ मेरा बेटा ही नहीं है, पूरा देश उसको कितना प्यार करता है। देशवासियों की दुआओं और ईश्वर की रहमत की बदौलत मेरा बेटा कैंसर को हराकर वापस लौट रहा है।

उन्होंने कहा कि जब मुझे युवराज के शरीर में कैंसर की बीमारी का पता चला तो मैंने ईश्वर से यही सवाल किया कि यदि किसी जन्म में मुझसे कोई गलती हो गई हो तो उसकी सजा मुझे दो, मेरे बेटे ने किसी का क्या बिगाड़ा, जिसे इतनी तकलीफ झेलना पड़ रही है।

योगराज ने यह भी कहा कि गुरुओं और पीरों के चरणों में जब मेरा सिर झुकता था तो बरबस आंखों में आंसू आ जाया करते थे। मेरी बस एक ही प्रार्थना रहती थी कि किसी तरह मेरा बेटा ठीक हो जाए। मैं ईश्वर का कृतज्ञ हूं कि मेरा बेटा कैंसर को हराने में सफल रहा। मैं शब्दों में अपनी खुशी को बयां करने में नाकाम हूं। बस यही कहना चाहूंगा कि पूरे देश को युवी की जरूरत है। (वेबदुनिया न्यूज)

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

10 हार, 3 सीरीज गंवाई, भारतीय जमीन पर 21वीं सदी के सबसे खराब टेस्ट कोच

WTC Points Table में भारत पाकिस्तान से भी नीचे खिसका

INDvsSA ODI मैच पहली बार खेला गया इस नियम से, बल्लेबाजों को हुआ फायदा

वैभव को नहीं उनके के दोस्त को मिली U19 टीम की कप्तानी, जो हैं CSK का ओपनर

WTC के बाद दूसरे नंबर पर यह जीत, टेम्बा बावुमा भारतीय किला फतह करने के बाद बोले