युवी टीम इंडिया में आने का हकदार था-शबनम सिंह

Webdunia
सोमवार, 30 सितम्बर 2013 (19:51 IST)
FILE
नई दिल्ली। ऑलराउंडर युवराज सिंह की लंबे इंतजार के बाद भारतीय टीम में वापसी से बेहद उत्साहित और इस खिलाड़ी की प्रेरणास्रोत उनकी मां शबनम सिंह ने कहा है कि उनका बेटा इसका हकदार था।

शबनम ने एक चैनल से बातचीत में कहा, युवराज पिछले लंबे समय से बहुत मेहनत कर रहे हैं और मैं बहुत खुश हूं कि उनकी टीम में वापसी हो गई है। वे भारतीय टीम का हिस्सा बनने के हकदार थे और उन्होंने इसके लिए हरसंभव कोशिश की है।

खराब फार्म और चोटों से जूझ रहे युवराज ने आखिरी बार जनवरी में टीम इंडिया की ओर से इंग्लैंड के खिलाफ वनडे खेला था। इसके बाद टीम से बाहर चल रहे ऑलराउंडर ने फ्रांस में करीब छह सप्ताह तक कड़ी मेहनत की।

शबनम ने बताया कि युवराज ने उन्हें फ्रांस आकर उनसे मिलने से इनकार किया था ताकि वह लाड़-प्यार के कारण अपने अभ्यास से कहीं भटक न जाए। उन्होंने कहा, युवी इस बात को लेकर चिंतित थे कि कहीं मैं वहां जाकर अपने खाने से उनकी सारी मेहनत पर पानी न फेर दूं। मुझसे उन्होंने कहा कि वे फ्रांस अपनी फिटनेस अच्छी करने और वजन कम करने के लिये जा रहे हैं। (वार्ता)
Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

लीड्स की हार का एकमात्र सकारात्मक पहलू: बल्लेबाजी में बदलाव पटरी पर

ICC के नए टेस्ट नियम: स्टॉप क्लॉक, जानबूझकर रन पर सख्ती और नो बॉल पर नई निगरानी

बर्फ से ढंके रहने वाले इस देश में 3 महीने तक फुटबॉल स्टेडियमों को मिलेगी 24 घंटे सूरज की रोशनी

The 83 Whatsapp Group: पहली विश्वकप जीत के रोचक किस्से अब तक साझा करते हैं पूर्व क्रिकेटर्स

क्या सुनील गावस्कर के कारण दिलीप दोषी को नहीं मिल पाया उचित सम्मान?