मोदी का गहलोत सरकार पर आरोप

Webdunia
शुक्रवार, 27 फ़रवरी 2009 (20:21 IST)
राजस्थान क्रिकेट संघ के सदस्यों के पेट्रोल पंपों पर छापों पर सवालिया निशान लगाते हुए इसके अध्यक्ष ललित मोदी ने कहा कि अशोक गहलोत सरकार एक मार्च को होने वाले आरसीए चुनावों से पहले मतदाताओं को डरा धमका रही है।

मोदी ने मुंबई से कहा कि आरसीए के दो सदस्यों महेंद्र शर्मा और एम नाहर के क्रमश: उदयपुर और भीलवाड़ा स्थित पेट्रोल पंपों पर जिला वितरण कार्यालय माप तौल विभाग (उद्योग) और तेल कंपनी के अधिकारियों ने संयुक्त अभियान छापे मारे।

उन्होंने आरोप लगाया कि छापों के तुरंत बाद पेट्रोल पंपों के दोनों मालिकों को किसी गुमनाम व्यक्ति ने फोन करके जयपुर में मुख्यमंत्री के विशेष सचिव श्रीमत पांडे से संपर्क करने की सलाह दी। यह गहलोत सरकार का चुनाव प्रक्रिया में सीधा हस्तक्षेप है।

आरसीए चुनाव उच्चतम न्यायालय के सेवानिवृत न्यायाधीश एनएम कासिलवाल की देखरेख में होंगे, लेकिन मोदी ने दावा किया कि सरकार विभिन्न एजेंसियों की मदद से मतदाताओं को भयभीत करके किसी भी हाल में इनमें जीतना चाहती है।

उन्होंने कहा कि यह गैरकानूनी है। गहलौत सरकार मुझे और आरसीए सदस्यों को परेशान कर रही है। मैं आखिर तक लड़ाई लडूँगा।
Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

लीड्स की हार का एकमात्र सकारात्मक पहलू: बल्लेबाजी में बदलाव पटरी पर

ICC के नए टेस्ट नियम: स्टॉप क्लॉक, जानबूझकर रन पर सख्ती और नो बॉल पर नई निगरानी

बर्फ से ढंके रहने वाले इस देश में 3 महीने तक फुटबॉल स्टेडियमों को मिलेगी 24 घंटे सूरज की रोशनी

The 83 Whatsapp Group: पहली विश्वकप जीत के रोचक किस्से अब तक साझा करते हैं पूर्व क्रिकेटर्स

क्या सुनील गावस्कर के कारण दिलीप दोषी को नहीं मिल पाया उचित सम्मान?