Dharma Sangrah

फिन के जोरदार प्रदर्शन से इंग्‍लैंड जीता

Webdunia
रविवार, 8 जुलाई 2012 (15:33 IST)
FILE
स्टीवन फिन के चार विकेट की बदौलत इंग्लैंड ने चौथे एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच में ऑस्ट्रेलिया पर आठ विकेट की बेहद आसान जीत दर्ज की।

इंग्लैंड ने 201 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए 13 गेंद शेष रहते ही दो विकेट पर 201 रन बनाकर मैच जीतकर लिया और 3-0 की निर्णायक बढ़त के साथ पांच मैचों की श्रृंखला भी अपने नाम कर ली। बुधवार को बर्मिंघम में होने वाला तीसरा वनडे मुकाबला बारिश की भेंट चढ़ गया था।

इससे पहले फिन ने अपने कोटे के 10 ओवर में 37 रन देकर चार विकेट चटकाए जिससे ऑस्ट्रेलिया की टीम नौ विकेट पर 200 रन ही बना सकी।

इंग्लैंड की ओर से जोनाथन ट्रॉट ने नाबाद 64 जबकि रवि बोपारा ने नाबाद 33 रन की पारी खेलने के अलावा तीसरे विकेट के लिए 65 रन की अटूट साझेदारी भी की। इंग्लैंड की एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैचों में यह लगातार नौवीं जीत है।

इयान बेल ने भी 69 रन की पारी खेली और ट्रॉट के साथ दूसरे विकेट के लिए 66 रन जोड़े। उन्होंने 94 गेंद की अपनी पारी में नौ चौके मारे।

ट्रॉट भी इस दौरान अपनी 47वीं पारी में एकदिवसीय मैचों में 2000 रन पूरे करने में सफल रहे। इससे पहले फिन ने ऑस्ट्रेलिया के शीर्ष क्रम को ध्वस्त कर दिया। टीम एक समय 90 रन पर छह विकेट गंवाकर मुश्किल में थी, लेकिन डेविड हसी ने 70 रन की पारी खेलकर टीम का स्कोर 200 रन तक पहुंचाया।

हसी के अलावा कप्तान माइकल क्लार्क ने भी 43 रन की पारी खेली। इंग्लैंड की ओर से फिन के अलावा तेज गेंदबाजों जेम्स एंडरसन ने 34 रन देकर दो जबकि टिम ब्रेसनेन ने 46 रन देकर दो विकेट चटकाए। (भाषा)

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

10 हार, 3 सीरीज गंवाई, भारतीय जमीन पर 21वीं सदी के सबसे खराब टेस्ट कोच

WTC Points Table में भारत पाकिस्तान से भी नीचे खिसका

INDvsSA ODI मैच पहली बार खेला गया इस नियम से, बल्लेबाजों को हुआ फायदा

वैभव को नहीं उनके के दोस्त को मिली U19 टीम की कप्तानी, जो हैं CSK का ओपनर

WTC के बाद दूसरे नंबर पर यह जीत, टेम्बा बावुमा भारतीय किला फतह करने के बाद बोले