26 अप्रैल को गिरेगा मोदी का 'विकेट'!

Webdunia
गुरुवार, 22 अप्रैल 2010 (11:55 IST)
PTI
बीसीसीआई अध्यक्ष शशांक मनोहर ने आज आईपीएल विवाद को लेकर कमिश्नर ललित मोदी पर खुलकर हमला बोला। बेहद तल्ख लहजे में आए उनके आज के बयान के बाद यह माना जाने लगा है कि 26 अप्रैल को मोदी का बहुप्रतीक्षित 'विकेट' गिरना तय है।

शशांक मनोहर ने मोदी के हालिया व्यवहार को लेकर उन्हें सिरे से आड़े हाथों लिया। मोदी द्वारा 26 को होने वाली गवर्निंग काउंसिल की बैठक पर सवाल उठाने पर उन्होंने कहा कि लीग का कोई भी सचिव बैठक बुला सकता है। इसके लिए कमिश्नर की अनुमति जरूरी नहीं है। उन्होंने कहा मोदी के न आने पर भी बैठक हर हाल में होगी।

मोदी ने कल बोर्ड से सीधा टकराव मोल लेते हुए 26 अप्रैल को बुलाई गई गवर्निंग काउंसिल की बैठक को अवैध करार दिया था। उन्होंने कहा था कि कमिश्नर होने के नाते उन्हें ही बैठक बुलाने का अधिकार है। उन्होंने बैठक में जाने से भी इनकार कर दिया था।

मोदी द्वारा मीडया में लीक किए गए ई-मेल संदेशों पर बोर्ड अध्यक्ष ने कटाक्ष करते हुए कहा कि मोदी को खेल खेलने की आदत है, उन्होंने वही मेल लीक कीं, जिनसे उन्हें अपनी कुर्सी बच जाने की उम्मीद थी। यही वजह है कि उन्होंने मेल चुन-चुन कर लीक कीं।

फ्रेंचाइजी टीमों की जानकारी सार्वजनिक करने के मोदी के प्रस्ताव पर उन्होंने सवालिया लहजे में पूछा कि इसका खयाल मोदी को 14 अप्रैल को ही क्यों आया। दो साल तक इस बारे में सोचने की कोई जहमत उन्होंने क्यों नहीं उठाई?

शशांक ने कहा मैंने इस मसले पर मोदी से चुप रहने को कहा था। अध्यक्ष के मुताबिक उन्होंने कहा था कि दस दिन और शांत रहा जाए। गवर्निंग काउंसिल की बैठक में इस पर विचार किया जाएगा, लेकिन मोदी ने इसके बावजूद जानकारी लीक की। उन्होंने आरोप लगाया कि मोदी भीतरी जानकारी लीक कर रहे हैं।

बीसीसीआई अध्यक्ष ने कहा मोदी को यह बताना चाहिए कि फ्रेंचाइजी टीमों में उनका और उनके रिश्तेदारों का कितना पैसा लगा है। इसका सारा ब्योरा उन्हें सामने रखना चाहिए। (वेबदुनिया न्यूज)

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

INDvsNZ सीरीज के बाद इन 4 में से 2 सीनियर खिलाड़ियों हमेशा के लिए होंगे ड्रॉप

पहले 68 साल में सिर्फ 2 टेस्ट तो भारत में इस सीरीज के 10 दिनों में 3 टेस्ट मैच जीती न्यूजीलैंड

IPL को रणजी के ऊपर तरजीह देने के कारण ROKO हुए बर्बाद, सचिन गांगुली नहीं करते ऐसी गलती

श्रीलंका और भारत में टीम के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद गंभीर पर उठ रहे सवाल

टेस्ट इतिहास का सबसे अनचाहा रिकॉर्ड बनने पर रोहित शर्मा बोले यह सबसे खराब दौर

सभी देखें

नवीनतम

5 विकेट लेकर कंगारु पेसर ने पाकिस्तान से छीना जीता हुआ T20I मैच

पंत का दुर्घटना की चोट से उबरना चमत्कार था, मुझे लगा था कि वह कभी नहीं खेल पाएंगे: शास्त्री

डेविड वार्नर ने भारतीय पर्यटकों को ऑस्‍ट्रेलिया घूमने के लिए किया आमंत्रित

Mike Tyson को हरा कर Jake Paul ने किया पूर्व चैम्पियन को सलाम, खुद ही देखिए Video

ICC Champions Trophy Tour का अनावरण पाक की इस मस्जिद से करेंगे शोएब अख्तर