अंतिम चरण के लिए बुधवार को मतदान

Webdunia
मंगलवार, 12 मई 2009 (17:07 IST)
लोकसभा चुनाव के पाँचवे और अंतिम चरण में सात राज्यों और दो केन्द्रशासित क्षेत्रों की कुल 86 सीटों के लिए बुधवार को वोट डाले जाएँगे।

पंद्रहवीं लोकसभा के लिए पाँच चरणों में होने वाले इस चुनाव के अंतिम चरण में करीब दस करोड़ 78 लाख मतदाता एक लाख 21 हजार से ज्यादा मतदान केन्द्रों पर 1432 उम्मीदवारों के राजनीतिक भाग्य का फैसला करेंगे, जिनमें 93 महिलाएँ शामिल हैं।

पाँचवें और अंतिम चरण के मतदान के लिए चुनाव प्रचार के सोमवार शाम समाप्त हो जाने के साथ ही आम चुनाव के लिए पिछले करीब दो महीने से चल रहे धुआँधार प्रचार का शोर पूरी तरह थम गया।

चुनाव आयोग ने अंतिम दौर में स्वतंत्र एवं निष्पक्ष मतदान सुनिश्चित करने के लिए कुल 264 पर्यवेक्षक तैनात किए हैं। इनमें दस अतिरिक्त पर्यवेक्षक भी शामिल हैं, जिनमें से आठ को पश्चिम बंगाल में, एक को उत्तर प्रदेश में और एक को तमिलनाडु में तैनात किया जा रहा है। चुनाव के लिए सुरक्षा बंदोबस्त सहित सारे इंतजाम पूरे कर लिए गए हैं।

इस चरण में हिमाचल प्रदेश की चार, जम्मू-कश्मीर की दो, पंजाब की नौ, तमिलनाडु की सभी 39, उत्तरप्रदेश की 14, उत्तराखंड की सभी पाँच, पश्चिम बंगाल की 11 और चंडीगढ़ एवं पुडुचेरी की एक-एक सीट के लिए फैसला होना है।

चुनाव के अंतिम दौर में केन्द्रीय गृहमंत्री पी. चिदंबरम, केन्द्रीय पंचायती राज्यमंत्री मणिशंकर अय्यर, सड़क परिवहन मंत्री टी आर बालू, संचार मंत्री ए राजा, पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद अजहरुद्दीन और तृणमूल कांग्रेस की प्रमुख ममता बनर्जी जैसे दिग्गज नेताओं के भाग्य का फैसला होना है।

इनके अलावा तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम करुणानिधि के पुत्र एवं द्रमुक नेता एमके अझगिरी मदुरै सीट से पहली बार लोकसभा के लिए अपनी किस्मत आजमा रहे हैं, जबकि इरोड से केन्द्रीय कपड़ा राज्य मंत्री इलनगोवन और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष के बी थंगबालू तथा एमडीएमके के वाइको भी चुनावी अखाड़े में है।

अंतिम चरण के कुछ अन्य उम्मीदवारों में मेनका गाँधी, वरुण गाँधी, सिने तारिका जयाप्रदा और सिने स्टार विनोद खन्ना, पूर्व क्रिकेटर एवं टीवी हस्ती नवजोतसिंह सिद्धू और भाजपा के नेता मुख्तार अब्बास नकवी शामिल हैं।

चुनाव आयोग ने लोकसभा की 543 सीटों के चुनाव के लिए पाँच चरणों में मतदान कराने की दो मार्च को घोषणा की थी और इसके साथ ही विभिन्न राजनीतिक दलों और उम्मीदवारों की ओर से प्रचार अभियान शुरू हो गया था। आम चुनावों के साथ ही आंध्रप्रदेश, उड़ीसा और सिक्किम विधानसभा के चुनाव भी कराए गए हैं।

लोकसभा चुनाव के पहले चरण में 124 दूसरे चरण में 141 तीसरे चरण में 107 और चौथे चरण में 85 सीटों के लिए मतदान की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है जबकि पांचवे और अंतिम चरण में 86 सीटों पर मतदान 13 मई को होना है।

चुनाव के इस अंतिम दौर में सपा का दामन छोड़ बसपा में शामिल हुए शाहिद सिद्दीकी हाल में कांग्रेस में शामिल हुए सलीम शेरवानी केन्द्रीय मंत्री जितिन प्रसाद भी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं।

केन्द्रीय गृहमंत्री पी चिदंबरम तमिलनाडु की शिवगंगा सीट से कांग्रेस के उम्मीदवार हैं, जबकि पंचायती राज मंत्री अय्यर माईलाडुथुरई से कांग्रेस उम्मीदवार हैं।

कथित मुस्लिम विरोधी टिप्पणियों के लिए चुनाव आयोग की भर्त्सना कानूनी कार्रवाई और रासुका का सामना करने वाले वरुण गाँधी पीलीभीत से भाजपा के उम्मीदवार हैं। उनकी माँ पूर्व केन्द्रीय मंत्री मेनका गाँधी आँवला सीट से अपनी किस्मत आजमा रही हैं। मेनका फिलहाल पीलीभीत सीट से भाजपा सांसद हैं।

सपा का दामन छोड़ बसपा में शामिल हुए शाहिद सिद्दीकी, उत्तरप्रदेश में बिजनौर सीट से किस्मत आजमा रहे हैं, जबकि भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान मुहम्मद अजहरुद्दीन मुरादाबाद से कांग्रेस के टिकट पर चुनाव मैदान में हैं।

अंतिम चरण में पंजाब की गुरूदासपुर सीट से सिने स्टार एवं पूर्व मंत्री विनोद खन्ना भाजपा के उम्मीदवार हैं तो अमृतसर सीट पर भाजपा के ही टिकट पर पूर्व क्रिकेटर एवं टीवी हस्ती नवजोतसिंह सिद्धू एक बार फिर किस्मत आजमा रहे हैं।

चुनाव आयोग ने स्वतंत्र एवं निष्पक्ष चुनाव सुनिश्चित करने के लिए पश्चिम बंगाल के जयनगर में तीन, मथुरापुर में दो और बैरकपुर डायमंड हार्बर तथा जादवपुर में एक-एक अतिरिक्त पर्यवेक्षक तैनात किए हैं। इसके अलावा उत्तरप्रदेश के पीलीभीत में एक और तमिलनाडु के वेल्लोर में एक अतिरिक्त पर्यवेक्षक तैनात किया गया है।

उन्होंने बताया कि पाँचवे चरण में ऐसे 5995 गावों की पहचान की गई है, जहाँ मतदाताओं को किसी प्रकार से डराए या धमकाए जाने का खतरा हो सकता है। इस सिलसिले में 18957 व्यक्तियों के खिलाफ ऐहतियाती कारवाई की गई है।

Show comments

जरूर पढ़ें

Mahakumbh 2025 में महारिकॉर्ड 64 करोड़ लोगों ने लगाई संगम में डुबकी, क्या शिवरात्रि पर टूटेगा मौनी अमावस्या का रिकॉर्ड?

CBSE New Rule : साल में 2 बार होगी 10वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा, Exam Date भी जारी

कांग्रेस नेता सज्जन कुमार को क्यों नहीं दिया मृत्युदंड, कोर्ट ने बताया बड़ा कारण

थूक जिहाद मामले का आरोपी इमरान गिरफ्तार, तंदूरी रोटी पर थूकने का वीडियो वायरल

लक्षण दिखने के 48 घंटे बाद मौत, चीन के बाद अफ्रीका से निकले रहस्यमयी वायरस का आतंक, चमगादड़ खाने के बाद बच्चों में फैला

सभी देखें

नवीनतम

जयशंकर ने कहा, आतंकवाद के प्रति भारत हमेशा कतई बर्दाश्त नहीं करने का रखेगा रुख

Global Investors Summit 2025 : 30 लाख करोड़ से ज्यादा के निवेश प्रस्ताव, 21 लाख से अधिक युवाओं को मिलेगा रोजगार, क्या बोले CM मोहन यादव

BKU नेता राकेश टिकैत का सरकार पर आरोप, मंडी व्यवस्था खत्म करने की हो रही तैयारी

वास्तविक सोमनाथ लिंग के पुनरुत्थान की रोचक कहानी : गुरुदेव श्रीश्री रविशंकर

CBSE New Rule : साल में 2 बार होगी 10वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा, Exam Date भी जारी