औंधे मुँह गिरा तीसरा मोर्चा

Webdunia
रविवार, 17 मई 2009 (13:47 IST)
भाषा सिंह

केंद्र में सरकार बनाने का दावा करने वाले तीसरे मोर्चे के सारे किरदार औंधे मुँह गिर गए हैं। इस मोर्चे के सूत्रधार वामदलों का घर ही बुरी तरह ढह गया है। पिछले लोकसभा चुनाव में जहाँ वामदलों ने 60 सीटों की धमक से सबको चौंका दिया था, इस बार मुश्किल से वह आँकड़ा 20 को पार कर पाया है। पश्चिम बंगाल में तो वाममोर्चे का पिछले तीन दशकों में अब तक का सबसे खराब प्रदर्शन रहा है और वह किसी तरह से 16 के पास पहुँचा है।

इस बार के आम चुनाव में सिर्फ वामदलों का ही नहीं बल्कि तीसरे मोर्चे की शेष पार्टियों का भी हाल बुरा रहा। तीसरे मोर्चे की दो प्रमुख किरदार थीं-उप्र की मुख्यमंत्री व बसपा प्रमुख मायावती और अन्नाद्रमुक सुप्रीमो जयललिता।

तमिलनाडु में तमाम कयासों के उलट जयललिता की पार्टी सिर्फ सात सीटों तक पहुँच पाई, जबकि उत्तरप्रदेश से 40 सीटें जीतने का दावा करने वाली बसपा के पास 21 सीटें आईं। एक सीट बाहर से मिली। तीसरे मोर्चे के घटक और सरकार बनाने-बिगाड़ने के खेल में माहिर तेलुगुदेशम पार्टी के चंद्रबाबू नायडू के खाते में सिर्फ 5 सीटें आईं। ऐसे में तीसरे मोर्चे के इन दलों की केंद्र में सरकार के गठन में कोई भूमिका नहीं रहने वाली और न ही इनके किसी और खेमे में जाने की कोई उम्मीद है।

पहले मायावती और जयललिता के कांग्रेस या भाजपा में जाने का कयास लगाया जा रहा था। इन परिणामों ने साफ कर दिया कि तीसरा मोर्चा अब सदन में विपक्ष में बैठेगा और अगर इस मोर्चे के दल कांग्रेस के पास जाते भी हैं तो उनकी कोई पूछ नहीं होगी। चुनाव में अपनी हार स्वीकार करते हुए माकपा महासचिव प्रकाश करात ने यह माना कि वामदलों को अपनी गलतियाँ सुधारनी पड़ेंगी।

Show comments

जरूर पढ़ें

दुनिया में 120 करोड़ सनातनी, 60 करोड़ से ज्यादा ने किया महाकुंभ स्नान

शादी का सपना लेकर 50 युवक-युवतियां पहुंचे राजकोट, आयोजक फरार

नीतीश पुत्र की राजनीति में एंट्री की तैयारी, जानिए कितने पढ़े-लिखे हैं निशांत कुमार

दिल्ली में अकबर रोड के साइनबोर्ड पर कालिख पोती, छत्रपति शिवाजी के पोस्टर चिपकाए

अब कोई आफताब किसी श्रद्धा को हैवानियत का शिकार नहीं बना पाएगा

सभी देखें

नवीनतम

तेलंगाना की सुरंग में फंसे 8 लोगों को बचाने की जंग, मलबे से बढ़ी रेस्क्यू टीम की मुश्किल

पहाड़ों पर बर्फबारी, किन राज्यों में गरज के साथ वर्षा के आसार

LIVE: महाकुंभ में रविवार को उमड़ी भीड़, ट्रेनें फुल, सड़कों पर लंबा जाम

उत्तराखंड विधानसभा की कार्यवाही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित

PM मोदी आज से मध्यप्रदेश के 2 दिवसीय दौरे पर, कई कार्यक्रमों में करेंगे शिरकत