कल खुलेगा मतों का पिटारा

Webdunia
शुक्रवार, 15 मई 2009 (15:47 IST)
पंद्रहवीं लोकसभा चुनाव के लिए पिछले करीब एक महीने तक चले चरणबद्ध मतदान के समाप्त होने के तीन दिन बाद शनिवार सुबह मतों की गिनती का काम शुरू होगा। चुनाव आयोग ने देशभर में मतगणना के लिए व्यापक तैयारियाँ की हैं।

नई लोकसभा की 543 सीटों के लिए हुए चुनाव में मतगणना के लिए देशभर में कुल 1080 मतगणना केन्द्र बनाए गए हैं, जहाँ कड़ी सुरक्षा के बीच कुल मिलाकर 4260 हालों में मतों की गिनती का काम होगा। मतगणना के इस काम में 60 हजार से ज्यादा कर्मचारी हिस्सा लेंगे। मतगणना का काम सुबह आठ बजे से शुरू होगा।

लोकसभा के साथ ही तीन राज्यों आंध्रप्रदेश, उड़ीसा और सिक्किम में हुए विधानसभा चुनाव के लिए भी मतों की गिनती का काम शनिवार को शुरू होगा।

पाँच चरणों में 16 अप्रैल से शुरू हुए मतदान में कुल 8070 उम्मीदवारों का राजनीतिक भविष्य इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों में कैद हो चुका है। इन उम्मीदवारों में 556 महिलाएँ भी शामिल हैं।

चुनाव परिणामों को जल्द से जल्द जनता तक पहुँचाने के लिए आयोग ने एक विशेष वेबसाइट डब्लूडब्लूडब्लू डॉट ईसीआईरिजल्ट्स डॉट एनआईसी डॉट इन की शुरुआत की है, जिसके जरिये चुनाव परिणाम देखे जा सकेंगे। साथ ही आयोग ने एक विशेष सॉफ्टवेयर भी विकसित किया है।

आयोग ने एक डाटा सेंटर भी बनाया है, जहाँ पल-पल के चुनावी नतीजों की सूचना पहुँचेगी साथ ही मीडिया के लोगों के लिए मीडिया सेंटर भी बनाए गए हैं।

आयोग द्वारा विकसित किए गए विशेष सॉफ्टवेयर के जरिये प्रत्येक मतगणना हॉल से मतगणना के प्रत्येक दौर के बाद नतीजे सीधे डाटा सेंटर तक पहुँचेंगे और साथ ही यह मीडिया सेंटरों को भी भेजा जाएगा।

मतगणना की हर मेज पर माइक्रो आब्जर्वर के रूप में भारत सरकार का एक अधिकारी तैनात होगा, जो मतगणना प्रक्रिया के निष्पक्ष और सुचारु रूप से संचालन पर कड़ी नजर रखेगा। साथ ही मतगणना केन्द्रों की पूरी वीडियोग्राफी कराई जाएगी।

शनिवार को वेबसाइट पर मतगणना के रुझान और नतीजे उपलब्ध कराने के अलावा चुनाव आयोग राजधानी स्थित अपने मुख्यालय निर्वाचन सदन के बाहर दो बड़ी डिस्प्ले स्क्रीन भी लगाएगा जिस पर ताजा परिणाम देखे जा सकेंगे।

देश में कुल 71 करोड़ 37 लाख 70 हजार मतदाताओं के लिए आठ लाख 34 हजार 944 मतदान केन्द्र बनाए गए थे, जहाँ मतदान के लिए ईवीएम की कुल नौ लाख आठ हजार 646 कंट्रोल यूनिट और 11 लाख 86 हजार बैलट यूनिट इस्तेमाल की गईं।

लोकसभा चुनाव के साथ ही आंध्रप्रदेश विधानसभा की 294, उड़ीसा विधानसभा की 144 और सिक्किम विधानसभा की 32 सीटों के लिए भी मतदान हुआ है। देश में सबसे अधिक 43 उम्मीदवार चेन्नई दक्षिण लोकसभा सीट पर हैं, जबकि सबसे कम तीन उम्मीदवार नगालैंड की एक लोकसभा सीट पर चुनाव लड़े।

Show comments

जरूर पढ़ें

पद्मश्री वैज्ञानिक सोनकर ने उठाए CPCB की रिपोर्ट पर सवाल, कहा- प्रयागराज के गंगाजल में बैक्टीरिया नहीं

इंदौर से अचानक गायब हुए आसाराम, पुलिस को भी नहीं लगी भनक, आखिर कहां गए?

45 घंटे, मलबा, अंधेरा और 8 जिंदगियों का संघर्ष, क्यों बीच में अटक गया तेलंगाना रेस्क्यू?

USAID पर क्यों चला डोनाल्ड ट्रंप का बुल्डोजर, 2000 कर्मचारियों को नौकरी से निकाला, क्या है वजह?

न्यूयॉर्क से दिल्ली आ रहे विमान को बम की धमकी, फ्लाइट को रोम की ओर किया डायवर्ट

सभी देखें

नवीनतम

CAG रिपोर्ट आज जारी करेगी दिल्ली की BJP सरकार, ‘शीश महल’ और शराब घोटाले से जुड़े राज का होगा पर्दाफाश

PM मोदी के आगमन से शीतकालीन चारधाम यात्रा को लगेंगे पंख : पुष्कर सिंह धामी

Prayagraj Mahakumbh : दिग्विजय सिंह ने संगम के जल की शुद्धता पर उठाए सवाल, बोले- इस तरह रखा जा सकता था साफ

Prayagraj Mahakumbh : महाकुंभ में श्रद्धालुओं का आंकड़ा 63 करोड़ के पार, महाशिवरात्रि स्नान की चल रही है तैयारी

बांग्लादेश में फिर भड़क पड़ी हिंसा, एयरफोर्स बेस पर हुआ हमला, यूनुस सरकार में ऐसा पहला हमला