चुनावों में शून्यपति भी मैदान में

शून्यपतियों की सूची में आंध्रप्रदेश शीर्ष पर

Webdunia
गुरुवार, 14 मई 2009 (16:48 IST)
अगर आप यह सोचते हैं कि 15वीं लोकसभा में चुने जाने के लिए चुनाव लड़ रहे उम्मीदवारों में करोड़पति सांसदों की अधिक संख्या है तो आपको बता दें कि ऐसे कई प्रत्याशी भी चुनावी मैदान में हैं जिन्होंने बैंक खातों में अपनी जमा राशि शून्य बताई है।

चुनावों को लेकर गैर-सरकारी संगठनों और नागरिकों की अगुवाई वाले समूहों के समन्वय के साथ चल रहे राष्ट्रव्यापी अभियान नेशनल इलेक्शन वॉच की ओर से जारी ताजा जानकारी के अनुसार देश के 177 निर्वाचन क्षेत्रों में कुल 233 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल करने के दौरान शपथ पत्र में शून्य संपत्ति (चल और अचल) दर्शाई है।

इस जानकारी में खुलासा होता है कि इस शून्य संपत्ति वाली सूची में 198 प्रत्याशी निर्दलीय कांग्रेस के आठ और भाजपा के सात उम्मीदवार शामिल हैं। ऐसे उम्मीदवारों की संख्या आंध्रप्रदेश में सबसे ज्यादा है।

नेशनल इलेक्शन वॉच के संस्थापक सदस्य और आईआईएम अहमदाबाद के पूर्व निदेशक जगदीप चोक्कर ने कहा कि यह आश्चर्यजनक लेकिन एक वास्तविक तथ्य है। इस वर्ष के चुनावों में करोड़पति उम्मीदवारों की बाढ़ है वहीं लगभग 200 प्रत्याशी ऐसे हैं जिनकी संपत्ति महज शून्य है और यह आश्चर्य में डाल देने वाली बात है।

नेशनल इलेक्शन वॉच के राष्ट्रीय समन्वयक अनिल बैरवाल कहते हैं कि उम्मीदवारों की वित्तीय स्थिति का रिकॉर्ड तैयार करने के दौरान गणनाओं के लिए कुछ समायोजन और अनुमान लगाए गए थे।

बैरवाल ने कहा कि कुछ सांसदों ने बिना मूल्य बताए अपनी संपत्ति की घोषणा की है। हमने ऐसी संपत्तियों को भी शून्य माना है। इस तरह की विसंगति के कारण वास्तविक आँकड़ों की सटीक गणना मुश्किल हो जाती है।

संगठन की ओर से जारी करोड़पति उम्मीदवारों का रिकॉर्ड दर्शाता है कि वर्ष 2004 में जहाँ ऐसे उम्मीदवारों की संख्या नौ फीसदी थी वहीं इस बार यह संख्या बढ़कर 16 फीसदी हो गई है।

चोक्कर कहते हैं चुनाव के पाँच चरण के तहत कुल 1205 उम्मीदवार करोड़पति हैं। कांग्रेस में सबसे अधिक 261, भाजपा में 177 और बसपा में 147 प्रत्याशी करोड़पति हैं।

उन्होंने कहा कि यह परेशान कर देने वाला चलन है। ऐसा करके राजनीतिक दल अल्पसंख्या वाले दौलतमंद लोगों का पक्ष ले रहे हैं और चुनाव लड़ने से अधिक संख्या वाले कम संपन्न लोगों की भागीदारी हटा रहे हैं।

Show comments

जरूर पढ़ें

पद्मश्री वैज्ञानिक सोनकर ने उठाए CPCB की रिपोर्ट पर सवाल, कहा- प्रयागराज के गंगाजल में बैक्टीरिया नहीं

इंदौर से अचानक गायब हुए आसाराम, पुलिस को भी नहीं लगी भनक, आखिर कहां गए?

45 घंटे, मलबा, अंधेरा और 8 जिंदगियों का संघर्ष, क्यों बीच में अटक गया तेलंगाना रेस्क्यू?

USAID पर क्यों चला डोनाल्ड ट्रंप का बुल्डोजर, 2000 कर्मचारियों को नौकरी से निकाला, क्या है वजह?

न्यूयॉर्क से दिल्ली आ रहे विमान को बम की धमकी, फ्लाइट को रोम की ओर किया डायवर्ट

सभी देखें

नवीनतम

कैसे होता है पोप का चुनाव और क्या है इसका सफेद धुएं से संबंध?

काशी में महाशिवरात्रि के अगले दिन निकलेगी शिव बारात, कांग्रेस नाराज

LIVE: दिल्ली विधानसभा में कैग रिपोट पेश, आतिशी समेत 12 MLA सस्पेंड

लालू यादव को बड़ा झटका, नौकरी के बदले जमीन मामले में नोटिस

मुंबई में गर्म हवाओं का अलर्ट, जानिए कैसा है देश का मौसम?