चौथे चरण में 57 प्रतिशत मतदान

Webdunia
शुक्रवार, 8 मई 2009 (09:58 IST)
लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में 85 सीटों के लिए गुरुवार को हुए मतदान में तकरीबन 57 प्रतिशत लोगों ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया। छिटपुट घटनाओं को छोड़कर मतदान कुल मिलाकर शांतिपूर्ण रहा।

उपचुनाव आयुक्त आर. बालाकृष्णन ने यहाँ बताया कि सबसे अधिक 75 प्रतिशत मतदान पश्चिम बंगाल में हुआ, जबकि सबसे कम 24 प्रतिशत जम्मू-कश्मीर में। जम्मू-कश्मीर में हालाँकि 2004 के 18.57 प्रतिशत तथा 1999 के 11.93 प्रतिशत के मुकाबले इस बार अधिक मतदान हुआ।

उन्होंने बताया कि हरियाणा में 63 प्रतिशत, पंजाब में 65, बिहार में 37, राजस्थान, उत्तरप्रदेश और दिल्ली में करीब 50-50 प्रतिशत मतदान हुआ।

उन्होंने बताया कि राजस्थान के सवाई माधोपुर के मतदान केन्द्र में भीड़ ने चुनाव अधिकारियों को काबू में करने की कोशिश की, जिसके बाद वहाँ तैनात पुलिसकर्मियों को फायरिंग करना पड़ी। इस घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई। यहाँ आयोग ने पुनर्मतदान कराने का ऐलान किया है।

बालाकृष्णन ने कहा कि पश्चिम बंगाल में चुनावी हिंसा से जुड़ी विभिन्न घटनाओं में तीन लोग मारे गए। इस प्रकार कुल चार लोगों के मारे जाने की खबर है। उन्होंने बताया कि बंगाल में ही दो मतदाताओं की लू लगने से मौत की खबर आई है, लेकिन इसकी पुष्टि अभी नहीं हो पाई है।

बालाकृष्णन ने बताया कि बिहार में तीन लोकसभा सीटों के लिए मतदान हुआ। पटना और नालंदा क्षेत्र में चुनाव बहिष्कार के क्रमशः चार और 18 घटनाएँ प्रकाश में आईं।

उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल में विभिन्न राजनीतिक दलों और उम्मीदवारों ने अनेक स्थानों पर पुनर्मतदान कराने की माँग की है। निर्वाचन अधिकारियों और आयोग के पर्यवेक्षकों की रिपोर्ट आने के बाद इस बारे में कोई फैसला किया जाएगा।

बालाकृष्णन ने बताया कि राजस्थान में कुछ जगहों पर जबरन या फर्जी वोटिंग की खबरें हैं। इनमें से दौसा में दो, पाली, करौली, धौलपुर, भरतपुर और झालावाड़ में एक-एक तथा टोंक में चार ऐसे मामले प्रकाश में आए हैं। इन सभी मतदान केन्द्रों पर पुनर्मतदान कराने के बारे में निर्णय किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि हरियाणा में चुनाव बहिष्कार के पाँच मामले हुए, लेकिन ये सभी स्थानीय मुद्दों से संबद्ध थे। उपचुनाव आयुक्त ने बताया कि उत्तरप्रदेश के सैफई में मतदान की प्रक्रिया के दौरान सपा मुखिया मुलायमसिंह यादव जब मतदान करने गए तो उनके साथ सुरक्षा जवान हथियार लेकर जा रहा था, जिस पर पर्यवेक्षक ने उनका ध्यान आकर्षित किया। मामला तत्काल निपटा लिया गया।

एक अन्य घटना में मुलायम ने एक मतदान केन्द्र के गेट पर केन्द्रीय अर्द्धसैनिक बल के जवान की तैनाती पर आपत्ति जताई, लेकिन पर्यवेक्षकों ने इस बारे में उच्चतम न्यायालय के आदेश का हवाला दिया, तब जाकर मामला शांत हुआ।

Show comments

जरूर पढ़ें

महाराष्‍ट्र की राजनीति में नई दुकान... प्रोप्रायटर्स हैं ठाकरे ब्रदर्स, हमारे यहां मराठी पर राजनीति की जाती है

उत्तराधिकारी की घोषणा टली, 90 साल के दलाई लामा बोले, मैं 30-40 साल और जीवित रहूंगा

20 साल बाद उद्धव-राज साथ, किसे नफा, किसे नुकसान, क्या महाराष्ट्र की राजनीति में लौट पाएगी 'ठाकरे' की धाक

तेजी से बढ़ता स्‍मार्ट और सबसे स्‍वच्‍छ इंदौर आखिर सड़क पर हुए भ्रष्‍टाचार के गड्ढों में क्‍यों गिर रहा है?

अमेरिका के खिलाफ भारत ने लिया बड़ा एक्शन, WTO में जवाबी टैरिफ का रखा प्रस्ताव

सभी देखें

नवीनतम

चीन में बड़े बदलाव की आहट, क्या शी जिनपिंग 12 साल बाद छोड़ने जा रहे सत्ता? ताकत का बंटवारा क्यों कर रहा ड्रैगन का राजा

F-35 जेट की मरम्मत के लिए ब्रिटेन की इंजीनियरिंग टीम केरल पहुंची

कार्बेट नेशनल पार्क में सीएम धामी ने किया जंगल सफारी, 'एक पेड़ मां के नाम’ अभियान के तहत 1000 से अधिक पौधारोपण

जिम ट्रेनर ने की छात्रा से छेड़छाड़, पीड़िता ने बताई आपबीती, आरोपी गिरफ्तार

झांसी रेलवे स्टेशन पर दर्द से कराह रही थी महिला, सेना के डॉक्टर ने कराई डिलिवरी