जया प्रदा के आरोप सियासी ड्रामा-आजम

Webdunia
गुरुवार, 14 मई 2009 (10:24 IST)
समाजवादी पार्टी के नेता आजम खान ने बुधवार को पार्टी की उम्मीदवार जया प्रदा द्वारा उनके खिलाफ लगाए गए आरोपों को राजनीतिक ड्रामा करार दिया। उन्होंने कहा कि फिल्म स्टार रंग बदलने में माहिर होते हैं।

जया प्रदा ने उन पर जोड़-तोड़कर बनाई गई सीडी के माध्यम से दुष्प्रचार कर उनकी चुनावी संभावनाओं को धूमिल करने का आरोप लगाया है।

खान ने जया प्रदा द्वारा उन पर लगाए गए आरोपों के जवाब में कहा फिल्म स्टार द्वारा खेला जा रहा यह राजनीतिक ड्रामा है। जो लोग सिनेमा में काम करते हैं, वे अपनी भूमिका के अनुसार रंग बदलने में माहिर होते हैं।

उन्होंने कहा मैंने पहले ही स्पष्ट कर दिया है कि सीडी प्रकरण में मेरी कोई भूमिका नहीं है। मैं ऐसा काम अपनी माँ या बहन के साथ नहीं कर सकता। किसी भी व्यक्ति के खिलाफ मैं इतना घटिया काम कैसे कर सकता हूँ।

आजम खान ने सीएनएन-आईबीएन से कहा मैंने सीडी नहीं देखी है। रामपुर के मतदाताओं ने भी नहीं देखी है और न ही जिलाधिकारी या पुलिस ने देखी है। तो किसने उन्हें यह सीडी दी और किसने इसे बनाया।

जयाप्रदा को जाँच के लिए सीडी को पुलिस को सौंप देना चाहिए। पार्टी में अपने संघर्ष को वैचारिक मुद्दा बताते हुए खान ने कहा कि पार्टी में विचारों का मतभेद हो सकता है, खासकर बाबरी मस्जिद विध्वंस के अभियुक्त कल्याणसिंह को सपा में लाने को लेकर। लेकिन पार्टी के नेताओं में कोई लड़ाई नहीं है, जैसा मीडिया में बढ़ा-चढ़ाकर दिखाया जा रहा है।

आजम खान ने कहा कि जो मुद्दा वे उठा रहे हैं, वह वैचारिक है। उन्होंने कहा कि अगर कोई मुस्लिम मस्जिद को ढहाता है तो वे बर्दाश्त नहीं करेंगे और उस मुसलमान का हाथ काट लेंगे। उन्होंने कहा मैं धर्म का राजनीति के साथ घालमेल बर्दाश्त नहीं करूँगा।

यह पूछने पर कि क्या सपा प्रमुख मुलायमसिंह यादव उन्हें दरकिनार कर रहे हैं तो उन्होंने कहा कि इसके समाधान के लिए वे पार्टी नेताओं के साथ इस पर विचार करेंगे।

अमरसिंह के पार्टी पर हावी होने के सवाल पर खान ने कहा आप मेरी तुलना एक ऐसे आदमी से कर रहे हैं, जिसका राजनीति में कोई आधार नहीं है, जिसका अपना कोई आधार नहीं है और न ही लोगों का समर्थन है।

राजनीति में उनकी भविष्य की योजनाओं के बारे में पूछे जाने पर कि क्या वे सपा में ही रहेंगे या कांग्रेस में जाएँगे तो खान ने कहा मुझे रहने के लिए एक छोटी जगह चाहिए।

सपा के संस्थापक सदस्य ने कहा कि पुलिस ने उन्हें सूचित किया था कि कुछ लोग उनकी हत्या करना चाहते हैं और अंडरवर्ल्ड के कुछ लोग खासकर शॉर्पशूटरों को उनके खात्मे के लिए भेजा गया है।

Show comments

जरूर पढ़ें

पद्मश्री वैज्ञानिक सोनकर ने उठाए CPCB की रिपोर्ट पर सवाल, कहा- प्रयागराज के गंगाजल में बैक्टीरिया नहीं

इंदौर से अचानक गायब हुए आसाराम, पुलिस को भी नहीं लगी भनक, आखिर कहां गए?

45 घंटे, मलबा, अंधेरा और 8 जिंदगियों का संघर्ष, क्यों बीच में अटक गया तेलंगाना रेस्क्यू?

USAID पर क्यों चला डोनाल्ड ट्रंप का बुल्डोजर, 2000 कर्मचारियों को नौकरी से निकाला, क्या है वजह?

न्यूयॉर्क से दिल्ली आ रहे विमान को बम की धमकी, फ्लाइट को रोम की ओर किया डायवर्ट

सभी देखें

नवीनतम

दिल्ली के कांग्रेस नेता सज्जन कुमार को 1984 के सिख दंगों के मामले में उम्रकैद

कैसे होता है पोप का चुनाव और क्या है इसका सफेद धुएं से संबंध?

काशी में महाशिवरात्रि के अगले दिन निकलेगी शिव बारात, कांग्रेस नाराज

LIVE: दिल्ली विधानसभा में कैग रिपोट पेश, आतिशी समेत 12 MLA सस्पेंड

लालू यादव को बड़ा झटका, नौकरी के बदले जमीन मामले में नोटिस