नेता और पार्टी दोनों बेचैन

Webdunia
रविवार, 3 मई 2009 (15:37 IST)
उत्तरप्रदेश में अब तक हुए तीन चरणों में मतदान का लगातार गिरता प्रतिशत पार्टियों और प्रत्याशियों दोनों के लिए चिन्ता का कारण बन गया! पहले तीन चरण में उत्तरप्रदेश में लोकसभा की 80 सीटों में 8 पर मतदान पूरा हो चुका है। इन तीन में किसी भी चरण में 50 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग नहीं किया। मतदान के इस प्रतिशत ने निर्वाचन आयोग और राजनीतिक दलों को परेशानी में डाला है। मतदान के प्रति अरुचि लोकतंत्र के लिए शुभ लक्षण नहीं है।

बहुजन समाज पार्टी प्रमुख और राज्य की मुख्यमंत्री मायावती ने मतदाताओं से मतदान करने की बार बार अपील की। उन्होंने हमेशा कहा कि मतदान करने के बाद ही महिलाएँ चूल्हे-चौके के काम में लगें। उन्होंने खुद मतदान शुरू होने के 15 मिनट बाद बिना नाश्ता किए अपना वोट डाला।

लोकसभा के पिछले चुनाव में 8 प्रतिशत मतदाताओं ने वोट डाले थे लेकिन इस बार तीन चरणों में यह आँकड़ा 6 के आसपास ही है। लोकसभा के पिछले चुनाव भी इसी समय गर्मी में ही हुए थे। लोगों में मतदान के प्रति जागरूकता पैदा करने के लिए इस बार कई स्वयंसेवी संगठन भी आगे आए।

मतदान करने पर छूट : मतदान के प्रति उत्साह पैदा करने के लिए राजधानी लखनऊ के कुछ रेस्टोरेंट और वाटर पार्क ने मतदान कर आने वालों को रियायत दी। निर्वाचन आयोग ने भी चुनाव के पहले मतदान के प्रति जागरूकता के उपाय किए। ऐसा पहली बार हुआ कि मतदान के दिन निजी वाहनों और सरकारी वाहनों को सड़कों पर बेधड़क चलने की छूट दी गई।

कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गाँधी के संसदीय निर्वाचन क्षेत्र रायबरेली में पिछले चुनाव के मुकाबले इस बार थोड़ी गिरावट हुई। लोकसभा के पिछले चुनाव में 8.6 प्रतिशत तथा इस बार 8.30 प्रतिशत मतदाताओं ने वोट डाले। प्रियंका गाँधी बढेरा की लाख अपील के बावजूद अमेठी में मतदान का प्रतिशत 6 के आसपास ही पहुँच सका।

Show comments

जरूर पढ़ें

क्या है हार्ट अटैक और कोरोना वैक्सीन का संबंध, एम्स दिल्ली की स्टडी में हुआ खुलासा

POK के मामले में ये 5 गलतियां भारत को पड़ी भारी, नहीं तो कुछ और होती कहानी

CM धामी ने की कांवड़ यात्रा की तैयारियों की समीक्षा, 'थूक जिहाद' को लेकर दी यह चेतावनी

Ayushman card से मुफ्त होता है इलाज पर क्या है क्लेम का प्रोसेस, जानिए

ड्राइवर की खुद की गलती से हुई मौत तो मुआवजा देने के लिए बाध्य नहीं बीमा कंपनियां, SC का बड़ा फैसला

सभी देखें

नवीनतम

LIVE : त्रिनिदाद और टोबैको में पीएम मोदी का जोरदार स्वागत, भारतीय समुदाय से क्या कहा?

भारी बारिश से हिमाचल के मंडी का हाल बेहाल, 3 दिन बाद भी क्यों नहीं आईं सांसद कंगना रनौत?

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का स्टूडेंट्स को तोहफा, लैपटॉप के लिए 94 हजार स्टूडेंट्स के खातों में ट्रांसफर किए 235 करोड़ रुपये

आतंकवाद का आका पाकिस्तान कैसे बन गया UNSC का अध्यक्ष? जानें कब तक रहेगी कुर्सी और क्या होंगी खास पावर्स

कोलकाता गैंगरेप केस: आरोपियों को क्राइम स्पॉट पर ले गई पुलिस, रिक्रिएट किया क्राइम सीन