राज्यसभा सांसद भी चुनाव मैदान में उतरे

Webdunia
गुरुवार, 23 अप्रैल 2009 (15:19 IST)
जंग में सब कुछ दाँव पर लगा होता है और शायद इसीलिए इस बार के लोकसभा चुनाव में राजनीतिक पार्टियों खासकर भाजपा ने राज्यसभा के अपने वर्तमान सदस्यों को देश की प्रमुख सीटों पर चुनाव मैदान में उतारा है।

सबसे ज्यादा चर्चित नाम भारतीय जनता पार्टी से ही हैं, जिसने उच्च सदन के नेता प्रतिपक्ष जसवंतसिंह तक को पश्चिम बंगाल की दार्जिलिंग सीट से उम्मीदवार बनाया है।

जसवंतसिंह के अलावा पार्टी ने पूर्व मानव संसाधन विकास मंत्री और इलाहाबाद से पिछला चुनाव हारे मुरली मनोहर जोशी को इस बार उत्तरप्रदेश के वाराणसी से चुनाव मैदान में उतारा है, जबकि पूर्व वित्तमंत्री यशवंत सिन्हा को झारखंड की हजारीबाग सीट से उम्मीदवार बनाया गया है।

अयोध्या में बाबरी मस्जिद गिराए जाने के प्रकरण में विवादों के घेरे में आए बजरंग दल के नेता विनय कटियार को भाजपा ने आंबेडकर नगर सीट से टिकट दिया है, जबकि पार्टी प्रवक्ता राजीव प्रताप रूडी अपने पुराने क्षेत्र छपरा से चुनाव मैदान में हैं, जिसका नाम परिसीमन के बाद बदलकर सारन हो गया है, जहाँ उनका मुकाबला रेलमंत्री लालूप्रसाद यादव से है।

भाजपा की वरिष्ठ नेता सुषमा स्वराज को मध्यप्रदेश की प्रतिष्ठित विदिशा सीट से टिकट दिया गया है, जबकि पार्टी ने पूर्व मंत्री दिलीपसिंह जूदेव को छत्तीसगढ़ की बिलासपुर सीट से उम्मीदवार बनाया है।

कांग्रेस हालाँकि राज्यसभा के सदस्यों को लोकसभा चुनाव में उतारने के मूड में नहीं थी, लेकिन उत्तर पूर्व दिल्ली सीट पर जगदीश टाइटलर का टिकट कटने के बाद पार्टी ने वहाँ से अपने वरिष्ठ नेता और दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष जयप्रकाश अग्रवाल को मैदान में उतारा है।

संप्रग में कांग्रेस की सहयोगी राकांपा ने भी उच्च सदन की सदस्य सुप्रिया सुले को बारामती सीट से चुनाव मैदान में खडा किया है। बारामती सीट सुप्रिया के पिता राकांपा प्रमुख शरद पवार की परंपरागत सीट है, लेकिन पवार ने परिसीमन के बाद बनी नई सीट माधा से चुनाव लड़ने का फैसला किया और बेटी को बारामती से चुनावी जंग में उतार दिया।

राकांपा ने ही बिहार की कटिहार सीट से पार्टी महासचिव तारिक अनवर को चुनाव मैदान में उतारा है। बिहार में जद (यू) के अध्यक्ष शरद यादव, जो इस समय राज्यसभा सांसद हैं मधेपुरा से चुनाव लड़ रहे हैं।

जद यू द्वारा टिकट काट दिए जाने के कारण उसके राज्यसभा सदस्य दिग्विजयसिंह उच्च सदन से इस्तीफा देकर निर्दलीय ही बांका से चुनाव मैदान में डटे हैं।

Show comments

जरूर पढ़ें

Changur Baba : छांगुर बाबा की पूरी कहानी, धर्मांतरण का रैकेट और करोड़ों की संपत्ति, STF और ATS के चौंकाने वाले खुलासे

भारत में पहली बार डिजिटल जनगणना : अब खुद भर सकेंगे अपनी जानकारी

प्रियंका और माही की बीमारी के आगे क्‍यों लाचार हुए पूर्व CJI, क्‍या है उनका बंगला कनेक्‍शन

UP : अंबेडकरनगर सरकारी आवास से मिले 22.48 लाख रुपए के 100 और 500 के पुराने नोट, ACMO की 11 साल पहले हुई थी मौत, बेड और अटैची से मिलीं नोटों की गड्डियां

क्यों डरे हुए हैं अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप, घर और बाहर दोनों जगह घिरे

सभी देखें

नवीनतम

भोपाल में 90 डिग्री पुल के बाद एक्टिव हुआ PWD विभाग, निर्माणाधीन पुलों की जांच के लिए बनी कमेटी, इंदौर सांसद ने भी लिखा पत्र

Mohan Cabinet Decision : 49 हजार से अधिक पद मंजूर, किसानों को राहत, जलकर माफ, मोहन कैबिनेट की बैठक में बड़े फैसले

महाराष्ट्र में उद्धव और राज ठाकरे क्‍यों आए साथ, केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले ने दिया जवाब

भोपाल में 90 डिग्री मोड़ वाले आरओबी के बाद इंदौर में बन रहे पुल के डिजाइन पर उठे सवाल, सांसद ने लोक निर्माण मंत्री को लिखा पत्र

Starlink को INSPACe की हरी झंडी, भारत में 5 साल तक Satellite Internet