लोकसभा के लिए कुल 60 फीसदी मतदान

अंतिम चरण में 62 फीसदी वोट पड़े

Webdunia
बुधवार, 13 मई 2009 (22:01 IST)
पाँचवे और अंतिम दौर के मतदान के साथ ही लोकसभा चुनाव में मतदान की मैराथन प्रक्रिया बुधवार शाम खत्म हो गई और कुल मिलाकर सभी चरणों में 59 से 60 प्रतिशत लोगों ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया।

PTI
मुख्य चुनाव आयुक्त नवीन चावला ने बताया कि पाँचवें चरण में लगभग 62 फीसदी मतदान हुआ है, जबकि पाँचों चरणों को मिलाकर देश भर में तकरीबन 59 से 60 प्रतिशत लोगों ने वोट डाले।

लोकसभा की 543 में से 86 सीटों के लिए आज हुए मतदान के बारे में उन्होंने कहा कि पुडुचेरी में सबसे अधिक 75 प्रतिशत, पश्चिम बंगाल में 70, चंडीगढ़ में 65, पंजाब में 60 से 65, तमिलनाडु में 60 से 62, उत्तराखंड में 50 से 55, हिमाचल प्रदेश में 55, उत्तरप्रदेश में 52 और जम्मू-कश्मीर के लद्दाख में 60 से 65 प्रतिशत तथा बारामुला में 40 से 45 प्रतिशत मतदान हुआ।

मतदान प्रक्रिया पर अत्यधिक संतोष व्यक्त करते हुए चावला ने कहा हिंसा की छिटपुट घटनाओं को छोड़कर पाँचों चरणों का मतदान कुल मिलाकर शांतिपूर्ण रहा।

चावला ने चुनावी हिंसा का जिक्र करते हुए बताया कि पाँचों चरणों के चुनाव में कुल 37 लोगों की मौत हुई। उन्होंने बताया कि 23 लोग चुनावी हिंसा में मारे गए जबकि 14 व्यक्तियों की मौत दुर्घटनाओं में हुई।

कांग्रेस नीत सरकार नए कार्यकाल की उम्मीद कर रही है, वहीं भाजपा नीत राजग बतौर विपक्ष अपनी भूमिका छोड़कर सत्ता में आने को प्रयासरत है। बहरहाल यह स्पष्ट नहीं है कि क्या दोनों में से कोई भी एक गठबंधन सत्ता पर दावा ठोंकने के लिए जरूरी 272 के आँकड़े को छू पाएगा।

प्रचार अभियान के दौरान राजनेताओं के बीच वाकयुद्ध हुआ, लेकिन लोकसभा चुनाव के पहले दो दौर में चुनाव और सुरक्षा कर्मियों पर नक्सली हमले के कारण हिंसा भी देखी गई जिसमें 20 से अधिक लोग मारे गए।

लोकसभा चुनाव के पाँचवें और आखिरी चरण के तहत बुधवार को नौ राज्यों और दो संघ शासित प्रदेशों की 86 सीटों पर मतदान हुआ। इनमें तमिलनाड़ु की 39 सीटें शामिल थीं। मतगणना 16 मई को होनी है।

चुनावी हिंसा : तमिलनाड़ु में आज हुए संघर्ष में एक व्यक्ति की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए, जबकि तृणमूल कांग्रेस और माकपा कार्यकर्ताओं के बीच मतदान शुरू होने से पहले कोलकाता के बाहरी क्षेत्र में हुई झड़प में एक व्यक्ति की मौत हो गई।

आज के इस दौर में जो मुख्य उम्मीदवार रहे उनमें केंद्रीय गृह मंत्री पी. चिदंबरम द्रमुक के टीआर बालू, दयानिधि मारन और एमके अझगरी, कांग्रेस के मोहम्मद अजहरुद्‍दीन, भाजपा के मेनका गाँधी, वरुण गाँधी तथा मुख्तार अब्बास नकवी, एमडीएमके के वाइको और सपा की जयाप्रदा शामिल हैं।

कांग्रेस के मणिशंकर अय्यर, पीपुल्स कॉन्फ्रेंस के सज्जाद गनी लोन, भाजपा के विनोद खन्ना और नवजोतसिंह सिद्धू भी इस अंतिम दौर के चुनाव में खड़े मुख्य उम्मीदवारों में शामिल रहे। लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण के तहत कुल 1432 उम्मीदवार मैदान में थे।

तमिलनाड़ु की 39 सीटों के अलावा हिमाचल प्रदेश की चार, जम्मू-कश्मीर की दो, पंजाब की नौ, उत्तरप्रदेश की 14, पश्चिम बंगाल की 11, उत्तराखंड की पाँच और चंडीगढ़ तथा पुडुचेरी की एक-एक सीट के लिए मतदान हुआ।

सबसे अधिक 80 सांसद चुनकर संसद में भेजने वाले उत्तरप्रदेश और जम्मू-कश्मीर ऐसे दो राज्य रहे, जहाँ सभी पाँचों चरण के दौरान मतदान हुआ। लोकसभा सदस्यों की कुल संख्या 545 होती है लेकिन चुनाव 543 सीटों के लिये होते हैं। दो सदस्य आंग्ल भारतीय समुदाय से नामित किये जाते हैं।

Show comments

Mahakumbh Stampede : महाकुंभ हादसे पर भावुक हुए CM योगी, गला रुंधा, छलके आंसू, मृतकों के परिजनों को 25-25 लाख का ऐलान

Mahakumbh Stampede : महाकुंभ भगदड़ में 30 लोगों की मौत, 60 घायल, क्या किसी की साजिश, जांच में होगा खुलासा

Deepseek ने क्यों मचाई शेयर मार्केट में खलबली? ये AI दे रहा है Chatgpt, Google Gemini को टक्कर

श्रद्धालु 10 किलोमीटर पैदल चल रहे, रसूखदार दिखा रहे रुतबा, ये कैसी व्‍यवस्‍था, VIP कल्‍चर पर भड़के शंकराचार्य

मोदी ने लगाया कांग्रेस और आप पर 2 - 2 पीढ़ी को बर्बाद करने का आरोप, की कमल को वोट देने की अपील

राहुल ने कहा, पीएम मोदी और केजरीवाल झूठे, Kejriwal ज्यादा चालाक

Sweden : कुरान जलाने वाले इराकी शख्स की मौत, स्टॉकहोम में गोली मारकर की गई हत्या

Chandigarh Mayor Chunav: चंडीगढ़ में मेयर पद पर BJP की बड़ी जीत, नहीं हरा पाई AAP-कांग्रेस

मंत्री ने कहा, DeepSeek को जल्द ही भारतीय सर्वर पर लाया जाएगा

सोना पहली बार 83500 के पार, चांदी भी चमकी