इंतज़ार का मौसम

Webdunia
प्रिय,
मुझे अच्छा लगता इंतज़ार का मौसम, जब राहें सूनी होती हैं नज़रें नहीं और तय करना मुश्किल होता है कि हकीकत ज्यादा हसीन है या ख़्वाब देखना, कह देना आसान है या ज़ुबाँ को रोकना। क्योंकि जब भी तुम्हे देखा है अपने किसी ख्वाब को सच होते पाया हैं, जब भी ज़ुबाँ को रोका, नज़रों ने सब कुछ बयाँ कर दिया।

इंतज़ार की तपती भूमि पर तुम्हारी यादों की भीनी खुशबू से मेरे ख़्वाब महक उठे हैं, उसकी सौंधी-सी खुशबू को मैं अपनी साँसों में महसूस कर पा रही हूँ, तुम्हारी हर याद को चुनरिया में पिरोकर ओढ रखा हैं मैंने ताकि महसूस कर सकूँ तुम्हें करीब से, और ये इंतज़ार कभी ना खत्म होने वाली दास्ताँ बनकर जुडी रहे मेरी साँसों से।

मुझे आज भी याद है जाने से पहले तुम्हारा पलट कर देखना, उस नज़र को, उस कशिश को आँखों में समेट कर मैं इंतज़ार कर रही हूँ तुम्हारे लौटने का। मैं चाहूँ तो ये खत तुम तक पहुँचा सकती हूँ लेकिन नहीं क्योंकि उसी उलझन में हूँ कि कह देना आसान हैं या भावनाओ को मन में संजोकर रखना।

शायद इस बार मैं भी सहेज कर रखना चाहती हूँ तुम्हारी तरह हर उस एक पल को, हर उस नज़र को जो कभी तुम शब्दों में ना ढाल पाए और मैं इंतज़ार करती रही कि एक दिन तुम कहोगे ज़रूर। आज जब तुम पास नहीं हो तो महसूस कर पा रही हूँ कि कितनी कशिश होती हैं इस इंतज़ार के मौसम में जब राहें सूनी होती हैं, नज़रें नहीं और तय करना मुश्किल होता है कि हकीकत ज्यादा हसीन है या ख़्वाब देखना, कह देना आसान है या ज़ुबाँ को रोकना.

तुम्हारे इंतज़ार में.............

Show comments
सभी देखें

जरुर पढ़ें

क्या अपने पालतू जानवर के साथ एक बेड पर सोना है सही? जानिए क्या कहते हैं विशेषज्ञ

बदलते भारत में सेक्स बदलने की होड़, हॉर्मोन की गड़बड़ी या कोई मनोविकृति?

10 दिनों तक खाली पेट पिएं दालचीनी का पानी, फायदे जानकर रह जाएंगे दंग

ब्लड प्रेशर कंट्रोल करने में मददगार हैं आसानी से मिलने वाले ये 9 आयुर्वेदिक हर्ब्स

ये है मोबाइल के युग में किताबों का गांव, पढ़िए महाराष्ट्र के भिलार गांव की अनोखी कहानी

सभी देखें

नवीनतम

1 जुलाई: आज अंतरराष्ट्रीय जोक दिवस, जानें इतिहास और खास बातें

National Doctors Day 2025: डॉक्टर्स डे क्यों मनाते हैं, जानें इतिहास, महत्व और 2025 की थीम

मानसून में सब्जियों की सफाई में अपनाएं ये जरूरी टिप्स, नहीं होगा बीमारियों का खतरा

जगन्नाथ रथयात्रा: जन-जन का पर्व, आस्था और समानता का प्रतीक

क्या आप भी शुभांशु शुक्ला की तरह एस्ट्रोनॉट बनना चाहते हैं, जानिए अंतरिक्ष में जाने के लिए किस डिग्री और योग्यता की है जरूरत