Dharma Sangrah

खामोशी का गीत

Webdunia
- शैफाली

शायद शब्द कम पड रहे है..... नहीं...... शायद हमेशा की तरह ही उसे शब्दों में ढालना मुश्किल हो रहा है, नहीं..... शायद विचलित मन की व्यथा को परिभाषित करने के लिए बहुत से शब्द होते है लेकिन मन जब शांत हो तब उसको परिभाषित करना सबसे मुश्किल होता है क्योंकि विचलित मन के लांछनों को ढोने वाले शब्दों को पता होता हैं कि सुकून के पलों को उसकी इतनी ज़रूरत नहीं जितनी खामोशी की।

मन खामोश है लेकिन आज ये खामोशी गुनगुना रही है कायनाती गीत जो अलौकिक होते हुए भी जीवन के हर पल, और उसकी दी हुई हर चीज़ को भोगने के लिए आतुर है। यहां जीवन देह नहीं लेकिन देह एक ज़रिया है जीवन को प्रवाहमान बनाए रखने के लिए। आज देह की ज़रूरत है तो सिर्फ इसलिए कि मन के कायनाती गीत को शब्द मिल सके।

इस गीत के खामोश शब्द बोलना सिख रहे है वही बच्चों सी तुतलाती भाषा में, गली में आये झूले वाले की आवाज़ पर जैसे मां का पल्लू खिंच रहे है, फेरी वाले की घंटी पर मचलते हुए, घर की दहलीज़ पर आकर खडे है, आज उस कायनाती गीत को ज़रूरत है एक बच्चे के देह की जिससे वो जीवन के सबसे निर्मल, स्वच्छंद गीत को गा सके।

ये निर्मलता, ये स्वच्छंदता का गीत दहलीज़ पार कर यौवन के आंगन पर नंगे पांव चल पडता है जब उसे दिखाई देती है तपते रेगिस्तान की मरिचिका, एक असहनीय प्यास लिए भटकता है गीत, जानते हुए कि ये सिर्फ एक मरिचिका है जो उसे बहुत दूर तक ले जाएगी फिर भी खुद को वहीं खडा हुआ पाएगा, फिर भी भटकना नियति है ताकि उस भटकन को शब्द मिल सके आंगन पार की दुनिया को परिभाषित करने के लिए, यही तो वो समय है जब भावनाओं के पास पूरा शब्दकोश होता है फिर भी वो खुद को परिभाषित करने में विफल हो जाता है। यौवन का गीत जो पूरी तरह से लौकिक होता है लेकिन छोड जाता है एक अलौकिक अधूरापन जिसको पूरा करती है ये खामोशी............

Show comments
सभी देखें

जरुर पढ़ें

क्या आपकी प्लेट में है फाइबर की कमी? अपनाइए ये 10 हेल्दी आदतें

शरीर में खून की कमी होने पर आंखों में दिखते हैं ये लक्षण, जानिए समाधान

Chest lungs infection: फेफड़ों के संक्रमण से बचने के घरेलू उपाय

क्या मधुमक्खियों के जहर से होता है वेरीकोज का इलाज, कैसे करती है ये पद्धति काम

Fat loss: शरीर से एक्स्ट्रा फैट बर्न करने के लिए अपनाएं ये देसी ड्रिंक्स, कुछ ही दिनों में दिखने लगेगा असर

सभी देखें

नवीनतम

T Point House Vastu Tips: टी’ पॉइंट वाला घर लेना शुभ या अशुभ, जानें बर्बाद होंगे या आबाद

Essay on Nanak Dev: सिख धमे के संस्थापक गुरु नानक देव पर रोचक निबंध हिन्दी में

हिमालय की ऊंचाइयों पर रहती हैं दुर्लभ बिल्ली और उड़न गिलहरी

ठंड में रोज यदि 10 बादाम खाएं तो क्या होता है?

एक दिन में कितने बादाम खाना चाहिए?