लौटा बचपन का प्यार...

Webdunia
- राजश्री

स्नेहा जब छः साल की थी। तभी उसके पिता का तबादला हो गया। तबादले से एक दिन पूर्व ही वेलेंटाइन डे था। उसी के क्लास में उसका एक दोस्त रवि पढ़ता था। स्नेहा और रवि दोनों एक-दूसरे का बहुत पसंद करते थे।

दोनों को साथ-साथ पढ़ना, साथ-साथ खेलना दोनों को बहुत अच्छा लगता था। लेकिन अचानक हुए इस तबादले से दोनों अलग-अलग हो गए। स्नेहा के पिता का तबादला पंजाब के एक छोटे से कस्बे में हो गया।

स्नेहा भी अपने पापा-मम्मी के साथ चली गई। वहाँ पर उसका जीना मुश्किल हो गया। क्या करें ! कहीं मन ही नहीं लगता था। स्नेहा जो हर समय रवि के विचारों में खोई रहती थी। उसी की याद में वह हर समय पत्र लिखती रहती थी। लेकिन पता न होने के कारण वह उन प्रेम पत्रों को अपने पास ही इकट्ठा करती थी। इसी के चलते वह पूरे 21 साल की हो गई। अब वहपढ़-लिखकर होशियार हो चुकी थी। लेकिन फिर भी उसके मन की यादों ने इतने साल बाद भी रवि को भुलाया नहीं था। उसकी निगाहें हर समय रवि को ढूँढ़ती रहती।

करीब साल भर पहले ही उसको एक बड़ी कंपनी में जॉब मिल गई। एक दिन अचानक रवि भी उसी कंपनी में जॉब अप्लाय करने के लिए वहाँ पहुँचा। रवि को देखकर रिसेप्शन पर बैठी स्नेहा को मन-ही-मन कुछ महसूस हुआ। बड़े होने के साथ-साथ दोनों की शक्ल-सूरत में काफी अंतर आ गया था। लेकिन कहते हैं न कि मन के किसी कोने में छूटी कोई आहट कभी अचानक चौंक जाती है। स्नेहा के साथ भी वैसा ही हुआ।

रवि को देखकर उसे लगा शायद उसने कहीं रवि को देखा है। लेकिन कहाँ? वह याद नहीं कर पाई। दो दिन बाद फिर कॉल करके रवि को इंटरव्यू देने के लिए बुलाया गया। जब स्नेहा ने फोन पर रवि की आवाज सुनी। तो वह उसे जानी-पहचानी सी लगी। वह अपने पुराने विचारों में खो गई। तभी उधर से रवि ने पूछा- मैडम मुझे कब आना है? स्नेहा ने जवाब दिया- जी कल सुबह 10 बजे। उस दिन संयोगवश वेलेंटाइन डे ही था। रवि को लगा शायद उस दिन ऑफिस भी छुट्टी रहती होगी। तो उसने स्नेहा से फिर पूछा- मैम! कल तो वेलेंटाइन डे है क्या कल छुट्टी नहीं है।

वेलेंटाइन डे का नाम सुनते ही स्नेहा अपने बचपन में खो गई। दूसरे दिन रवि इंटरव्यू देने पहुँचा। तब तो स्नेहा से रहा ही नहीं गया। आखिर उसने पूछ ही लिया- क्या आप वहीं है जिनसे मैं छः वर्ष की उम्र में बिछड़ गई थी। स्नेहा के द्वारा इस तरह अचानक किसी कोई सवाल की उम्मीद रवि को नहीं थी। रवि को क्या जवाब दे या ना दें यह समझ में नहीं आ रहा था। तभी स्नेहा ने उसे अपने बचपन के उस वेलेंटाइन डे सेलिब्रेशन के बारे में बताया तो रवि के दिमाग को एक जोरदार झटका लगा। रवि को सबकुछ याद आ गया। अपनी पुरानी फ्रेंड को पाकर रवि बहुत खुश हुआ। और स्नेहा भी।

रवि को पाकर स्नेहा के खुशी का ठिकाना न रहा। शाम को वह रवि को अपने घर ले गई। अपने मम्मी-पापा से उसे मिलवाने और वेलेंटाइन डे पर अपना प्यार वापस माँगने।

Show comments
सभी देखें

जरुर पढ़ें

सावन में कढ़ी क्यों नहीं खाते? क्या है आयुर्वेदिक कारण? जानिए बेहतर विकल्प

हर किसी के लिए सुरक्षित नहीं होता आइस बाथ, ट्रेंड के पीछे भागकर ना करें ऐसी गलती

सावन में हुआ है बेटे का जन्म तो लाड़ले को दीजिए शिव से प्रभावित नाम, जीवन पर बना रहेगा बाबा का आशीर्वाद

बारिश के मौसम में साधारण दूध की चाय नहीं, बबल टी करें ट्राई, मानसून के लिए परफेक्ट हैं ये 7 बबल टी ऑप्शन्स

इस मानसून में काढ़ा क्यों है सबसे असरदार इम्युनिटी बूस्टर ड्रिंक? जानिए बॉडी में कैसे करता है ये काम

सभी देखें

नवीनतम

लोहे जैसी मजबूत बॉडी के लिए इन 5 आयरन से भरपूर फूड्स को अभी करें अपनी डाइट में शामिल

खुम्बी उत्पादन में भारी मुनाफ़ा

पहले 'छक्का' बोलकर करते थे अपमान, आज कहते हैं ‘सैल्यूट मैडम’, जानिए ट्रांसजेंडर दिव्या ने बिहार पुलिस में कैसे बनाई अपनी पहचान

क्या हमेशा मल्टी ग्रेन आटे की रोटी खाना है सेहतमंद, जान लें ये जरूरी बात

7 चौंकाने वाले असर जो खाना स्किप करने से आपकी बॉडी पर पड़ते हैं, जानिए क्या कहती है हेल्थ साइंस