कांग्रेस ने मुसलमानों को छला है: शिवराज

Webdunia
सोमवार, 13 जून 2011 (12:24 IST)
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कांग्रेस पर आरोप लगाया है कि वह पिछले पचास वर्ष से मुस्लिम समुदाय के साथ छलावा करती आई है और उनकी आर्थिक एवं शैक्षणिक स्थिति को दयनीय बना दिया है।

चौहान ने कल देर शाम यहां प्रदेश भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा द्वारा अपने सम्मान में आयोजित समारोह में कहा कि यह कांग्रेस ही है, जिसने अल्पसंख्यकों विशेषकर मुसलमानों को पिछले पचास सालों में लगातार छला है और उनकी आर्थिक एवं शैक्षणिक स्थिति दयनीय बनाई है।

उन्होंने कहा कि अब प्रदेश में भाजपा की सरकार है, जो भेदभाव से दूर रहकर मुस्लिम सहित सभी वर्गों की उन्नति के लिए काम कर रही है। उन्होंने कहा कि मुसलमान और हिन्दू उनकी दोनों बाहों जैसे हैं। भेदभाव का सवाल ही नहीं है, क्योंकि जो योजनाएं हैं, वे सभी के लिए हैं।

समारोह की शुरुआत में मुख्यमंत्री का शाल, श्रीफल और स्मृति चिन्ह देकर सम्मान किया गया। इसके अलावा मोर्चा ने मुसलमान समुदाय की ओर से उन्हें चांदी का मुकुट पहनाकर सरकार के प्रति अपना भरोसा जताया।

इस अवसर पर पार्टी प्रवक्ता सांसद सैय्यद शाहनवाज हुसैन, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष प्रभात झा एवं अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष हिदायतुल्ला शेख मौजूद थे। समारोह के बीच में तेज बारिश के बावजूद लोगों के उत्साह में कमी नहीं आई और मुख्यमंत्री चौहान खुद भी खुले मंच पर भीगते हुए, लोगों को संबोधित करते रहे। (भाषा)

Show comments

जरूर पढ़ें

Operation Sindoor पर घमासान, भारतीय राजनीति में मीर जाफर और जयचंद की इंट्री

क्या है ऑपरेशन 'मीर जाफर', जिसमें हो रही है देश के गद्दारों की गिरफ्तारी, अब तक 13 गिरफ्त में

आसिम मुनीर को बनाया फील्ड मार्शल, पाकिस्तानी सरकार ने दिया कट्‍टरपंथी जनरल को इनाम

Airtel और Google की partnership से ग्राहकों को फायदा, Free मिलेगी यह सुविधा

क्या है कोरोना का JN.1 वेरिएंट, भारत में कितने मामले, वायरस से देश में कितना खतरा, सरकार कितनी तैयार, किन बातों का आपको रखना होगा ध्यान

सभी देखें

नवीनतम

जल गंगा संवर्धन अभियान में प्रदेश में 1 लाख से अधिक कुओं को किया जा रहा रिचार्ज

पहलगाम हमले के 1 माह बाद कांग्रेस ने सरकार से किया सवाल, कब पकड़े जाएंगे हमलावर?

वक्फ बाई यूजर पर सुप्रीम कोर्ट से केंद्र ने कहा, किसी को भी सरकारी जमीन पर दावे का अधिकार नहीं

23 की उम्र में 25 शादियां, इस तरह पुलिस के शिकंजे में फंसी लुटेरी दुल्हन

सीएम धामी बोले, उत्तराखंड में विद्या समीक्षा केंद्र से निजी विद्यालयों को भी जोड़ा जाएगा