कुलपति के मंसूबों पर पानी फिरा

Webdunia
उच्च शिक्षा मंत्री अर्चना चिटनीस ने देवी अहिल्या विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. राजकमल को उनसे मुलाकात का प्रयोजन पता चलते ही उलटे पैर लौटा दिया।

दरअसल उच्च शिक्षा मंत्री गुरुवार को विदिशा लोकसभा क्षेत्र के प्रवास के दौरान कुछ देर के लिए अपने सरकारी बंगले पर रुकी थीं, तभी वहाँ कुलपति प्रो. राजकमल पहुँच गए। श्रीमती चिटनीस ने जब कुलपति के आने का कारण जानना चाहा तो उन्हें बताया गया कि राजकमल चाहते हैं कि पर्चा लीक कांड में विश्वविद्यालय के जिन अफसरों को निलंबित किया गया है, उन्हें बहाल कर दिया जाए। कुलपति की दलील थी कि जाँच तो चलती रहेगी, लेकिन अफसरों की बहाली हो जानी चाहिए।

सूत्रों का कहना है कि श्रीमती चिटनीस ने यह साफ कर दिया कि जाँच पूरी हुए बगैर और उसके निष्कर्षों को देखे बगैर वे कोई फैसला नहीं कर सकतीं। उनका मानना है कि ऐसा करने से गलत संदेश जाएगा।

नईदुनिया से बातचीत में श्रीमती चिटनीस ने इस बात से साफ इंकार किया कि उनकी कुलपति से कोई मुलाकात हुई है। उनका कहना है कि कुलपति उनसे मिलना जरूर चाहते थे। इस पूरे प्रकरण में यह बात समझ से परे है कि कुलपति आरोपी अफसरों को क्यों बचाना चाह रहे हैं।

गौरतलब है कि देवी अहिल्या विवि का बीकॉम फाइनल का पर्चा परीक्षा के एक दिन पूर्व स़ड़कों पर बिकता पाया गया था। मामला उजागर होने पर उच्च शिक्षा विभाग ने डिप्टी रजिस्ट्रार, प्रेस नियंत्रक और पेपर सेटर को निलंबित कर दिया था।

गुरुवार को कुलपति से मुलाकात होने के बारे में श्रीमती चिटनिस द्वारा इंकार किए जाने से भ्रम बना रहा।

Show comments

जरूर पढ़ें

दुनिया में 120 करोड़ सनातनी, 60 करोड़ से ज्यादा ने किया महाकुंभ स्नान

शादी का सपना लेकर 50 युवक-युवतियां पहुंचे राजकोट, आयोजक फरार

नीतीश पुत्र की राजनीति में एंट्री की तैयारी, जानिए कितने पढ़े-लिखे हैं निशांत कुमार

दिल्ली में अकबर रोड के साइनबोर्ड पर कालिख पोती, छत्रपति शिवाजी के पोस्टर चिपकाए

अब कोई आफताब किसी श्रद्धा को हैवानियत का शिकार नहीं बना पाएगा

सभी देखें

नवीनतम

इस बेटी के जज्बे को सलाम, पिता का हो रहा था अंतिम संस्कार, 10वीं की दे रही थी परीक्षा

बिहार में BJP विधायक को 3 महीने की सजा, जानिए क्‍या है मामला...

GIS 2025 : आतिथ्य में नए आयाम स्थापित करेगी समिट, भोपाल में पहली बार टेंट सिटी

अमित शाह बोले- महाराष्ट्र में महायुति को मिली शानदार जीत, जनता ने बता दिया कौन है असली शिवसेना

शिवराज बैठक से पहले डल्लेवाल से मिले, हाल-चाल पूछे, कहा- सकारात्मक माहौल में हुई चर्चा