छग किसानों को ज्यादा बोनस देने वाला राज्य

Webdunia
गुरुवार, 5 फ़रवरी 2009 (16:55 IST)
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री रमनसिंह ने कहा है कि छत्तीसगढ़ समर्थन मूल्य पर धान खरीद पर किसानों को देश में सबसे ज्यादा बोनस देने वाला इकलौता राज्य है।

विधानसभा अनुदान माँगों पर चर्चा का जवाब देते हुए सिंह ने कहा कि इस वर्ष 31 जनवरी तक किसानों से समर्थन मूल्य पर लगभग 4000 करोड़ रुपए मूल्य का धान खरीदा गया है। धान खरीद पर किसानों को लगभग 880 करोड़ रुपए का बोनस दिया जाएगा। चालू वित्तीय वर्ष के लिए 1147.85 करोड़ रुपए का अनुपूरक बजट ध्वनिमत से पारित कर दिया गया।

मुख्यमंत्री ने कहा कि इस वर्ष धान खरीद के माध्यम से छत्तीसगढ़ के घर 4880 करोड़ रुपए की राशि जाएगी जो किसानों को आर्थिक दृष्टि से मजबूत बनाने में सहायक होगी। छत्तीसगढ़ सरकार किसानों को स्वावलम्बी और आर्थिक दृष्टि से मजबूत बनाने के लिए समर्थन मूल्य पर धान खरीद के साथ किसानों को धान खरीदी पर बोनस दे रही है। इसके साथ किसानों को तीन प्रतिशत ब्याज दर पर ऋण मुहैया कराया जा रहा है।

उन्होंने ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा वर्ष 2008-09 में किसानों को समर्थन मूल्य पर खरीदी पर 220 रुपए प्रति क्विंटल बोनस देने का निर्णय लिया गया है। यह वर्तमान में केन्द्र सरकार द्वारा दिए जा रहे पचास रुपए प्रति क्विंटल बोनस के अतिरिक्त होगा। इस प्रकार किसानों को कुल 270 रुपए बोनस मिलेगा। इस योजना में कुल व्यय भार लगभग 880 करोड़ रुपए का है जिसमें 50 प्रतिशत राशि इस वित्तीय वर्ष में तथा शेष राशि अगले वित्तीय वर्ष के अप्रैल महीने में किसानों के खातों में समायोजित कर दी जाएगी। उन्होंने कहा कि इस योजना से राज्य के लगभग आठ लाख किसान लाभान्वित होंगे।

मुख्यमंत्री ने कहा कि इस अनुपूरक बजट में राज्य के दस स्थानों में लघु वनोपज प्रसंस्करण केन्द्र स्थापित करने के लिए 32 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है। इन केन्द्रों में माहुल पत्ता, लाख और बाँस जैसी लघु वनोपजों के वेल्यू एडीशन किया जाएगा जिसका लाभ लघु वनोपज संग्रह करने वाले वनवासी परिवारों को मिलेगा।

Show comments

जरूर पढ़ें

प्रेमानंद महाराज का वृंदावन में क्यों हो रहा विरोध

कब शुरू होंगे H-1B वीजा के लिए रजिस्ट्रेशन, क्या है आवेदन की प्रक्रिया

मेडिकल प्रवेश परीक्षा NEET-UG 4 मई को, आवेदन प्रक्रिया शुरू

अदाणी के छोटे बेटे की शादी, 10,000 करोड़ रुपए दान करने की घोषणा

अजित पवार बोले, मेरी पत्नी और बेटे हारे, मैंने EVM को नहीं दिया दोष

सभी देखें

नवीनतम

LIVE: Delhi Election Results 2025 : दिल्ली विधानसभा चुनाव परिणाम 2025, दलीय स्थिति

LIVE: Delhi Election Results 2025 : दिल्ली विधानसभा चुनाव परिणाम 2025, मनीष सिसोदिया चुनाव हारे

दिल्ली विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी की बड़ी हार के 5 बड़े कारण?

इल्तिजा मुफ्ती का आरोप, मुझे और मेरी मां महबूबा मुफ्ती को नजरबंद किया गया

दिल्ली में 'पर्ची' से ही होगा मुख्‍यमंत्री पद का चुनाव