जन्मस्थली बनी तीर्थस्थली

Webdunia
बुधवार, 15 अप्रैल 2009 (10:57 IST)
संविधान निर्माता व दलितों के मसीहा डॉ. बाबा साहेब भीमराव आम्बेडकर की 118वीं जयंती पर काली पल्टन (महू) स्थित उनकी जन्मस्थली मानो तीर्थस्थली में तब्दील हो गई। लोकसभा चुनाव की आदर्श आचार संहिता लागू होने की वजह से वर्षों बाद समारोह स्थल पर कोई भाषणबाजी नहीं हुई।

बाबा के प्रति श्रृद्धासुमन अर्पित करने के लिए देश के कोने-कोने से हजारों अनुयायी आए और सुबह निकली अस्थि कलश यात्रा में शामिल हुए। इस दौरान 'जय भीम' और 'बाबा साहेब अमर रहे' के गगनभेदी नारे से समूचा वातावरण गूँजायमान हो उठा।

काली पल्टन से निकली भव्य अस्थि कलश यात्रा शहरभर में घूमी। आगे-आगे समता बैंड तथा पुरुष व महिलाओं का सैनिक दल अनुशासित ढंग से चल रहा था। बाबा साहेब के अस्थि कलश को एक सुसज्जित बग्घी पर रखा गया था, वहीं अन्य बग्घियों में बौद्ध भिक्षु सवार थे। उनके पीछे एक वाहन पर डीजे साउंड सिस्टम चल रहा था। इसमें बाबा साहेब के गीतों व भजनों पर युवा थिरकते चल रहे थे।

महाराष्ट्र से आए अनुयायियों ने यात्रा को जैसे महाराष्ट्रमय बना दिया। आसपास लगी दुकानों में भी महाराष्ट्र से जुड़ी सामग्रियों की ही बिक्री सबसे ज्यादा हुई। एक विशाल पांडाल में शासन द्वारा रखी गई भोजन व्यवस्था में पैर रखने तक की जगह नहीं थी। एक दिन पूर्व से ही भोजन बनाने का सिलसिला शुरू हो गया था। सुबह 8 बजे से भोजन वितरण प्रारंभ किया गया।

स्मारक के समीप ही प्रतिमा पर माल्यार्पण करने वालों का दिनभर ताँता लगा। सुबह 10 बजे क्षेत्रीय विधायक व कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय, इंदौर संसदीय क्षेत्र की भाजपा प्रत्याशी सुमित्रा महाजन, धार-महू लोकसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी मुकामसिंह किराड़े, भाजपा अजा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. सत्यनारायण जटिया, वरिष्ठ भाजपा नेता कृष्णमुरारी मोघे, जिला भाजपा अध्यक्ष डॉ. रीता उपमन्यु, महू केंट बोर्ड के उपाध्यक्ष कैलाशदत्त पांडेय आदि ने माल्यार्पण किया।

Show comments

जरूर पढ़ें

जाति आरक्षण Train Compartment जैसा, जो लोग इसमें चढ़ गए.... सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस सूर्यकांत की तीखी टिप्पणी

कौन हैं शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती, विवादित बयानों के चलते रहते हैं चर्चा में

चीन का पाकिस्तान को खुला समर्थन, पाक-चीन की 'फौलादी दोस्ती' से भारत को चुनौती

वॉर मॉक ड्रिल में क्या है हवाई हमले वाले सायरन बजाने के पीछे की मंशा, सायरन सुनते ही क्या करें?

Free में होगा रोड एक्सीडेंट के घायलों का इलाज, मोदी सरकार की नई स्कीम

सभी देखें

नवीनतम

FIR के खिलाफ हाईकोर्ट पहुंची लोक गायिका नेहा राठौर, भड़काऊ सोशल मीडिया पोस्ट का है आरोप

Mock dril: मध्यप्रदेश में भोपाल और इंदौर सहित 5 जिलों में मॉक ड्रिल की जाएगी

शहबाज शरीफ पहुंचे ISI मुख्यालय, क्षेत्रीय सुरक्षा से जुड़े घटनाक्रमों पर ली जानकारी

Indus Water Treaty : भारत के हक का पानी भारत में रुकेगा, पाकिस्‍तान से तनाव के बीच बोले PM मोदी

महबूबा ने एलजी को पत्र लिखकर कहा, पहलगाम पर सुरक्षा एजेंसियों की प्रतिक्रिया मनमानी कार्रवाई जैसी