जोगी बरसे सरकार पर

Webdunia
शनिवार, 27 जून 2009 (14:58 IST)
छत्तीसगढ़ में सूचना के अधिकार के तहत अब एक आवेदन पत्र पर एक ही विषय की जानकारी माँगी जा सकेगी। इधर राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी ने राज्य सरकार पर आरोप लगाया है कि वह घोटालों के पर्दाफाश से घबराकर ऐसा कदम उठा रही है।

आधिकारिक सूत्रों ने आज यहाँ बताया कि राज्य सरकार ने सूचना का अधिकार अधिनियम 2005 की धारा 28 में प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए छत्तीसगढ़ सूचना का अधिकर आवेदन प्रस्तुति नियम 2009 बनाया है जिसके अंतर्गत आवेदक को एक आवेदन पत्र में एक विषय से संबंधित जानकारी माँगनी होगी।

अधिकारियों ने बताया कि सामान्य प्रशासन विभाग ने इस संबंध में अधिसूचना जारी कर दी है। अधिसूचना राजपत्र में प्रकाशित होने की तारीख से प्रभावशील होगी। उन्होंने बताया कि नियम के अनुसार किसी भी सूचना के लिए अधिनियम की धारा (6) के अंतर्गत आवेदन पत्र एक विषय से संबंधित रहेगा और वह सामान्य: 150 शब्दों से अधिक नहीं होगा।

अधिकारियों ने बताया कि यदि कोई आवेदक एक से अधिक विषय की सूचना चाहता है तो इसके लिए उसे अलग-अलग आवेदन प्रस्तुत करना होगा। यदि आवेदन एक से अधिक विषय पर है तब जन सूचना अधिकारी केवल पहले विषय के संबंध में उत्तर देंगे।

इधर राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी ने इस नियम का विरोध किया है तथा राज्य सरकार पर आरोप लगाया है कि सरकार घोटालों के पर्दाफाश से घबराकर वह नियम बना रही है।

जोगी ने कहा है कि रमन सिंह सरकार ने सूचना के अधिकार के लिए आवेदन संबंधी नियम के नाम पर औपचारिकताओं और नियमों का एक ऐसा बंधन तैयार किया है। जिससे सूचना के अधिकार कानून के पर कतरें जा सके।

उन्होंने आरोप लगाया कि राज्य में हो रहे घपले घोटालों के पर्दाफाश से घबराकर रमनसिंह सरकार ने कानून के अंदर यह नियम बनाने का फैसला किया है जिससे आम जनता को जानकारियाँ न मिले सके या समय पर जानकारी नहीं मिल सकें।

Show comments

जरूर पढ़ें

प्रियंका गांधी का डबल अटैक, कहा- मोदी, केजरीवाल भ्रष्ट और कायर

ब्वॉयफ्रेंड की क्रूरता और यौन उत्पीड़न की शिकार लड़की की मौत

DeepSeek ने हिला डाली दुनिया, भारतीय पूछ रहे हैं कब आएगा अपना देसी AI?

भीड़ ने की आदिवासी महिला की पिटाई, निर्वस्त्र कर गांव में घुमाया, 12 लोग गिरफ्तार

सोनिया गांधी ने राष्ट्रपति मुर्मू को कहा Poor Lady, मचा बवाल, नाराज भाजपा ने किया पलटवार

सभी देखें

नवीनतम

Mumbai Attack : मुख्‍य आरोपी तहव्वुर राणा को कब लाया जाएगा भारत, विदेश मंत्रालय ने दिया यह बड़ा बयान

PM मोदी बोले- 'आप-दा' वालों ने दिल्ली को 'एटीएम' में तब्दील किया

राहुल गांधी ने अरविंद केजरीवाल पर किया कटाक्ष, बोले- 'वैगनआर' में आए और सीधे 'शीशमहल' की पार्किंग में चले गए

MP में 3 IAS अधिकारियों के हुए तबादले, SN मिश्रा हुए रिटायर, कंसोटिया बने गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव

प्रियंका गांधी का डबल अटैक, कहा- मोदी, केजरीवाल भ्रष्ट और कायर