बेचारे जोशीजी, क्या करें?

Webdunia
सोमवार, 2 फ़रवरी 2009 (16:18 IST)
- वेबदुनिया डेस्क
कैलाश जोशी मध्यप्रदेश के पूर्व मु‍ख्यमंत्री रह चुके हैं, वर्तमान सांसद हैं और भाजपा के शीर्ष और पुराने नेताओं में गिने जाते हैं। लेकिन राजनीति में उनकी खूबियाँ खामियाँ बन गई हैं और वे बहुत नाराज हैं लेकिन वे करें क्या?

समझा जाता है कि इस बार संभवत: उन्हें भोपाल से लोकसभा के लिए नामजद न किया जाए क्योंकि इस सीट पर भाजपा की एक और तेजतर्रार महिला नेत्री और सुप्रीम कोर्ट की वकील सुषमा स्वराज चुनाव लड़ना चाहती हैं।

इस बात से खफा जोशी ने पार्टी के सभी बड़े-छोटे नेताओं से अपनी नाराजगी जाहिर कर दी है। वे एलके आडवाणी, राजनाथसिंह तक अपनी बात पहुँचा चुके हैं लेकिन लगता है कि उनकी नाराजगी का कोई असर नहीं हो रहा है। हाल ही में पार्टी के एक और दावेदार सीट पर चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे हैं। ये हैं राज्य भाजपा के उपाध्यक्ष अनिल माधव दवे।

जोशी को पूर्व में भी दरकिनार किया जा चुका है और पार्टी में माना जाता है कि वे ट्रबल मेकर नहीं हैं और किसी भी लॉबी से जुड़े न होने के कारण वे हाईकमान के आदेश को चुनौती देने की भी हालत में नहीं होंगे।

पहले भी वे भोपाल से चुनाव लड़ने वाले थे कि तब पार्टी में सक्रिय उमा भारती ने खजुराहो के बजाय भोपाल से चुनाव लड़ने का फैसला ‍कर लिया था और उन्हें सीट छोड़ देनी पड़ी थी। इस बार उमा भारती नहीं हैं तो सुषमा स्वराज हैं जो किसी भी मामले में उमा से कम नहीं हैं।

पार्टी में जो उनके थोड़े बहुत आलोचक हैं, उनका मानना है कि अपनी परेशानियों का कारण खुद जोशीजी हैं क्योंकि वे अपने समर्थकों का हित साधने में पीछे रहे हैं। जबकि इस मामले में दोनों महिलाएँ बहुत आगे रही हैं। हालाँकि एक निवर्तमान सांसद का टिकट काटना सरल नहीं होता है क्योंकि इसका कोई औचित्य नहीं होता है। पर यह एक खराब उदाहरण भी बन जाएगा और पार्टी में जोशीजी जैसे लोगों की मुसीबत बढ़ती रहेगी।

Show comments

जरूर पढ़ें

प्रेमानंद महाराज का वृंदावन में क्यों हो रहा विरोध

कब शुरू होंगे H-1B वीजा के लिए रजिस्ट्रेशन, क्या है आवेदन की प्रक्रिया

मेडिकल प्रवेश परीक्षा NEET-UG 4 मई को, आवेदन प्रक्रिया शुरू

अदाणी के छोटे बेटे की शादी, 10,000 करोड़ रुपए दान करने की घोषणा

अजित पवार बोले, मेरी पत्नी और बेटे हारे, मैंने EVM को नहीं दिया दोष

सभी देखें

नवीनतम

आप-दा से मुक्त हुआ दिल्ली, पीएम मोदी और कार्यकर्ताओं की मेहनत से मिली जीत: डॉ. मोहन यादव यादव

प्रयागराज महाकुंभ में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने लगाई आस्था की डुबकी

LIVE: Delhi Election Results 2025 : दिल्ली विधानसभा चुनाव परिणाम 2025, केजरीवाल, सिसोदिया चुनाव हारे

अखिलेश ने लगाया BJP पर चुनाव जीतने के लिए चुनावी मशीनरी के दुरुपयोग का आरोप

दिल्ली में भाजपा का अध्याय शुरू, BJP की बंपर जीत के 5 बड़े कारणों की इनसाइड स्टोरी