मध्यप्रदेश में सुरक्षा व्यवस्था और पुख्ता

Webdunia
मंगलवार, 28 अप्रैल 2009 (15:41 IST)
मध्यप्रदेश में लोकसभा निर्वाचन के दूसरे तथा अंतिम दौर में 30 अप्रैल को होने वाले मतदान के सुरक्षा बंदोबस्त को अंतिम रूप दे दिया गया है।

30 अप्रैल को 16 लोकसभा सीटों के लिए प्रदेश के 29 जिलों में मतदान होगा। इन जिलों में प्रायः सभी लाइसेंसी हथियार जमा करा लिए गए हैं। पड़ोसी राज्यों की सीमाएँ सील कर दी गई हैं। चंबल क्षेत्र के जिलों में पिछले अनुभवों के आधार पर सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किए गए हैं। गैर जमानती वारंटों की तामीली में तेजी लाते हुए 24379 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि जिन 29 जिलों में 30 अप्रैल को वोट डाले जाएँगे, वहाँ सात हजार आदतन अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है। 108 कुख्यात अपराधियों को जिलाबदर कर दिया गया है। 39 अपराधियों को राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के तहत गिरफ्तार किया गया है। एक लाख 86 हजार से अधिक शरारती तत्वों से शांति व्यवस्था में सहयोग करने के बांड भरवाए गए हैं।

शांति भंग न होने देने की दृष्टि से इन जिलों में 1,78,562 लाइसेंसी हथियारों को थानों और डीलरों के पास जमा करा लिया गया है। इसके अलावा 1868 लोगों को अवैध हथियारों के साथ गिरफ्तार किया गया है। अवैध शराब के कारोबार पर शिकंजा कसते हुए 68 हजार लीटर शराब बरामद की गई है।

सुरक्षा व्यवस्था के लिए तैनात की जाने वाले केद्रीय बलों तथा मध्यप्रदेश पुलिस के विशेष सशस्त्र बल की डेढ़ सौ कंपनियों को संबंधित जिलों के लिए रवाना कर दिया गया है। विशेष सुरक्षा प्रबंध के तहत चालीस राजपत्रित पुलिस अधिकारियों को जोनल आईजी के अधीन रखा गया है।

मतदान के दिन किसी भी अप्रत्याशित घटना से कारगर ढंग से निपटने के लिए सभी संवेदनशील स्थानों पर पर्याप्त पुलिस बल की व्यवस्था की गई है। जिला मुख्यालयों और बड़े शहरों में कार्यरत कंट्रोल रूमों के आलवा सब डिवीजन स्तर पर भी कंट्रोल रूम कायम कर दिए गए हैं।

अंतिम चरण के मतदान के लिए कायम किए गए 25986 मतदान केंद्रों में से चिह्नित किए गए संवेदनशील मतदान केद्रों पर अतिरिक्त पुलिस व्यवस्था का प्रावधान किया गया है। इसके अलावा प्रत्येक पंद्रह मतदान केंद्रों पर एक सुरक्षा मोबाइल वैन निरंतर गश्त करेगी।

Show comments

जरूर पढ़ें

दुनिया में 120 करोड़ सनातनी, 60 करोड़ से ज्यादा ने किया महाकुंभ स्नान

शादी का सपना लेकर 50 युवक-युवतियां पहुंचे राजकोट, आयोजक फरार

नीतीश पुत्र की राजनीति में एंट्री की तैयारी, जानिए कितने पढ़े-लिखे हैं निशांत कुमार

दिल्ली में अकबर रोड के साइनबोर्ड पर कालिख पोती, छत्रपति शिवाजी के पोस्टर चिपकाए

अब कोई आफताब किसी श्रद्धा को हैवानियत का शिकार नहीं बना पाएगा

सभी देखें

नवीनतम

उत्तराखंड विधानसभा की कार्यवाही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित

PM मोदी आज से मध्यप्रदेश के 2 दिवसीय दौरे पर, कई कार्यक्रमों में करेंगे शिरकत

इस बेटी के जज्बे को सलाम, पिता का हो रहा था अंतिम संस्कार, 10वीं की दे रही थी परीक्षा

बिहार में BJP विधायक को 3 महीने की सजा, जानिए क्‍या है मामला...

GIS 2025 : आतिथ्य में नए आयाम स्थापित करेगी समिट, भोपाल में पहली बार टेंट सिटी