मुख्यमंत्री ने चुपचाप भ्रमण किया शहर का

चेकिंग के नाम वसूली करते उपनिरीक्षक को पकड़ा

Webdunia
सोमवार, 2 फ़रवरी 2009 (14:36 IST)
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान के राजधानी भोपाल में गुपचुप तरीके से विभिन्न व्यवस्थाओं के निरीक्षण के उद्देश्य से किए गए दौरे के बाद अब पुलिस और प्रशासनिक व्यवस्थाओं में कसावट लाने की कवायद शुरू हो गई है।

चौहान शनिवार की रात्रि में अचानक निजी वाहन से निकले और लगभग ढाई घंटे तक शहर के विभिन्न इलाकों का दौरा किया। इस दौरान वे जगह-जगह रुके और कार के अंदर से ही विभिन्न व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। उन्होंने भ्रमण की जानकारी गोपनीय रखी और इसकी पुलिस अधिकारियों तक को भनक नहीं लगी। उनके सुरक्षा कर्मचारी भी निजी वाहन में पीछे-पीछे चल रहे थे।

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि इस दौरान यहाँ लिंक रोड क्रमांक एक पर मुख्यमंत्री ने देखा कि एक पुलिस अधिकारी वाहन चेकिंग के नाम पर लोगों को परेशान करते हुए उनसे पैसे वसूल रहा था। वह धनराशि लेने के बाद अपनी टोपी के नीचे रख रहा था। उसकी पहचान सहायक उपनिरीक्षक विजय दोहरे के रूप में हुई जिसे कल तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया।

सूत्रों ने बताया कि चौहान ने देर रात्रि संभागायुक्त पुखराज मारू, पुलिस महानिरीक्षक शैलेंद्र श्रीवास्तव और अन्य प्रशासनिक व पुलिस अधिकारियों को बुलाकर और खामियों के बारे में उन्हें बताते हुए इन्हें तत्काल दूर करने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री के निर्देश पर ही एक सरकारी अधिकारी के निजी वाहन पर पीली बत्ती लगी पाए जाने पर उसके खिलाफ मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कार्रवाई की गई।

सूत्रों ने बताया कि मुख्यमंत्री ने सख्त लहजे में प्रशासनिक व्यवस्थाओं में सुधार लाने और आम जनता को अनावश्यक रूप से परेशान नहीं करने के निर्देश देते हुए कहा कि कानून का पालन नहीं करने वाले दोषियों को बख्शा नहीं जाए और नागरिकों से दुर्व्यवहार नहीं किया जाए।

Show comments

जरूर पढ़ें

प्रेमानंद महाराज का वृंदावन में क्यों हो रहा विरोध

कब शुरू होंगे H-1B वीजा के लिए रजिस्ट्रेशन, क्या है आवेदन की प्रक्रिया

मेडिकल प्रवेश परीक्षा NEET-UG 4 मई को, आवेदन प्रक्रिया शुरू

अदाणी के छोटे बेटे की शादी, 10,000 करोड़ रुपए दान करने की घोषणा

अजित पवार बोले, मेरी पत्नी और बेटे हारे, मैंने EVM को नहीं दिया दोष

सभी देखें

नवीनतम

दिल्ली में BJP की जीत पर एकनाथ शिंदे बोले- PM मोदी का चला जादू, झूठ की हुई हार

Milkipur By Election Result 2025 : अयोध्या की मिल्कीपुर सीट पर BJP का कब्जा, 61000 से ज्यादा वोटों से जीते चन्द्रभानु पासवान

ध्रुव राठी नहीं उठा रहा कॉल, दिल्ली इलेक्शन के बाद सोशल मीडिया पर मीम्स की बाढ़, हंस-हंस कर हो जाएंगे लोटपोट

आप-दा से मुक्त हुआ दिल्ली, पीएम मोदी और कार्यकर्ताओं की मेहनत से मिली जीत: डॉ. मोहन यादव

प्रयागराज महाकुंभ में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने लगाई आस्था की डुबकी