रायपुर डीईओ ने की खुदकुशी

कामकाज को लेकर तनाव में थीं शैल शांडिल्य

Webdunia
गुरुवार, 30 अप्रैल 2009 (14:23 IST)
जिला शिक्षा अधिकारी डॉ. शैल शांडिल्य (55 वर्ष) ने फाँसी लगाकर खुदकुशी कर ली है। उनका शव बुधवार की सुबह शंकरनगर स्थित आवास से बरामद किया गया। आत्महत्या की वजह स्पष्ट नहीं हो पाई। बताया जा रहा है कि पिछले कुछ दिनों के दौरान उन्हें वरिष्ठ अफसरों की गहरी नाराजगी झेलनी पड़ी थी। इसके कारण वे काफी विचलित थीं।

सिविल लाइन पुलिस के अनुसार डॉ. शांडिल्य शंकर नगर में अपनी दो भतीजियों के साथ रहती थीं। डॉ. शांडिल्य बुधवार की सुबह करीब छह बजे तक उठ गई थीं। उनकी एक भतीजी अलका नरदहा में शिक्षाकर्मी है, वह सुबह 8 बजे स्कूल के लिए निकल गई थी। उसके कुछ समय बाद 9 बजे सुश्री शांडिल्य की दूसरी भतीजी अंजू भिलाई में बीएड की परीक्षा देने निकली। उस दौरान डॉ. शांडिल्य पूरी तरह सामान्य थीं। सुबह लगभग 10 बजे उनका जीप ड्राइवर इमरोज खान उन्हें ऑफिस ले जाने के लिए आया। घंटी बजाने पर कोई नहीं निकला तो वह बाहर वाले कमरे में बैठकर इंतजार करने लगा। लगभग 11 बजे घर का माली दुकालूराम दीवान भी वहॉं आ गया।

उसने भी घंटी बजाई, लेकिन अंदर से कोई जवाब नहीं मिला। इसके बाद वह घर के अंदर चला गया। अंदर डॉ. शांडिल्य की लाश फॉंसी पर लटकी हुई थी। दुकालूराम और इमरोज ने फोन पर तुरंत इसकी सूचना ऑफिस के अन्य कर्मियों व पुलिस को दी। मौके पर पहुँचे पुलिस अफसरों के अनुसार कोई सुसाइडल नोट नहीं मिला है। आत्महत्या की वजह भी स्पष्ट नहीं हो पाई है। घरवालों व ऑफिस के लोगों से पूछताछ की जा रही है।

कई दिनों से थीं तनाव में: डॉ. शांडिल्य के करीबी सूत्रों के अनुसार पिछले दो-तीन महीने से वे काफी तनाव में थीं। प्रयोगशाला सहायक के पद पर जयप्रकाश सिन्हा की भर्ती को अनुमोदन नहीं देने के मामले में मंगलवार को ही डॉ. शांडिल्य को फटकार पड़ी थी। इससे पहले भी एक मामले में डॉ. शांडिल्य को खरी-खोटी सुननी पड़ी।

अपनी गाड़ी से नहीं लौटीं: डॉ. शांडिल्य मंगलवार की शाम अपनी गाड़ी से घर नहीं लौटी थीं। उनके ड्राइवर ने बताया कि मंगलवार की शाम मैडम ने उसे पहले ही घर भेज दिया था। पुलिस अफसरों के अनुसार ड्राइवर को वापस भेजने के बाद वे अपने कार्यालय के किसी सहयोगी के साथ घर लौटीं।

Show comments

जरूर पढ़ें

सिंदूर छीनने वालों ने अपना खानदान खोया, Operation Sindoor पर बोले CM योगी

भारत के 80 विमानों ने पाकिस्तान में घुसकर की स्ट्राइक, पाकिस्तानी PM शरीफ ने कहा

Operation Sindoor कोड नेम से कांग्रेस को परेशानी, पृथ्वीराज चव्हाण ने क्यों उठाया सवाल

कहां छिपा है पहलगाम हमले का मास्टरमाइंड गुल, TRF सरगना का और भी है नाम

कौन हैं लेफ्टिनेंट कर्नल सोफिया कुरैशी जिन्होंने ऑपरेशन सिंदूर में सबूतों के साथ पाकिस्तान को किया बेनकाब

सभी देखें

नवीनतम

LIVE: ऑपरेशन सिंदूर के बाद सेना ने पाकिस्तान को बड़ा झटका दिया, शाहबाज शरीफ ने बुलाई इमरजेंसी बैठक

गुजरात में पुलिसकर्मियों की छुट्टियां रद्द, पाकिस्तान से सटे तटीय इलाकों में सुरक्षा बढ़ाई गई

भारत के 15 शहरों पर पाकिस्‍तान के हमले, भारत ने S-400 एयर डिफेंस से किए सभी हमले नाकाम, तनाव और बढ़ा

ऑपरेशन सिंदूर में सेना को बड़ी सफलता, आतंकी मसूद अजहर का भाई रऊफ भी मारा गया

पाकिस्तान के कई शहरों में ड्रोन हमले, एयर डिफेंस और रडार सिस्टम तबाह