दिवंगत मंत्रियों की पत्नियाँ चुनावी रण में

एक को मिली जीत, दूजी को मात

Webdunia
मंगलवार, 9 दिसंबर 2008 (12:38 IST)
हालिया चुनाव में इंदौर से विधायक बनने की चाह रखने वाले 85 नए-पुराने उम्मीदवारों में मध्यप्रदेश की भारतीय जनता पार्टी सरकार के दो दिवंगत मंत्रियों की पत्नियाँ भी शामिल थीं।

दोनों महिलाएँ घर की देहरी लाँघ पहली बार चुनावी रण में उतरीं और प्रचार के दौरान अपने-अपने दिवंगत पति की तस्वीर सामने रखकर वोट माँगे। लिहाजा चुनावी जानकारों का मानना है कि इन्हें बड़ी उम्मीद सहानुभूति लहर से ही थी।

लेकिन चुनाव परिणाम ने साफ कर दिया कि इंदौर की सियासी फिजा में सहानुभूति लहर हर जगह एक जैसी नहीं बहती। नतीजतन इनमें से एक को मतदाताओं ने सिर-आँखों पर बैठाकर विधानसभा पहुँचाया तो दूसरी को चुनाव में हार का मुँह देखना पड़ा।

इंदौर के विधानसभा क्षेत्र क्रमांक चार से भारी जनमत के साथ चुनाव जीतने वाली मालिनी गौड़ प्रदेश के दिवंगत शिक्षामंत्री लक्ष्मणसिंह गौड़ की पत्नी हैं। गौड़ की इस साल सड़क हादसे में मौत हो गई थी।

उधर साँवेर सीट पर कांग्रेस विधायक तुलसी सिलावट को चुनाव में भाजपा की ओर से चुनौती देने वाली निशा सोनकर कोई और नहीं बल्कि प्रदेश सरकार के दिवंगत वन राज्यमंत्री प्रकाश सोनकर की पत्नी हैं। सोनकर की वर्ष 2007 में दिल के दौरे से मौत हो गई थी।

गौड़ और सोनकर की अपने-अपने विधानसभा क्षेत्र में तूती बोलती थी, लेकिन जब भाजपा के दोनों मंत्रियों की मौत के बाद इनकी पत्नियाँ मतदाताओं के बीच पहुँचीं तो मतदाताओं पर इनका असर एक जैसा नहीं रहा। चुनावी नतीजे इस बात की तस्दीक करते हैं।

मालिनी ने इंदौर चार से न केवल कांग्रेस उम्मीदवार गोविंद मंघानी को करीब 28 हजार वोट से हराया, बल्कि इस बार के चुनाव में यहाँ की इकलौती महिला विधायक बनने का गौरव भी प्राप्त किया।

उधर निशा को सहानुभूति लहर का फायदा नहीं मिला। उन्हें कांग्रेस प्रत्याशी सिलावट ने 3437 मतों से मात दी।

Show comments

जरूर पढ़ें

कौन हैं रेखा गुप्ता, जो बनीं दिल्ली की चौथी महिला मुख्यमंत्री

Maha Kumbh 2025 : महाकुंभ भगदड़ पर विपक्ष पर यूं बरसे योगी आदित्यनाथ, समाजवादी जिस थाली में खाते हैं, उसी में करते हैं छेद

खुशखबरी, भारत के कर्मचारियों की सैलरी 9.2 प्रतिशत बढ़ेगी, रिसर्च में खुलासा

Lic smart pension plan : क्या है एलआईसी की स्मार्ट पेंशन योजना, कैसे ले सकते हैं लाभ

क्या जॉर्ज सोरोस के लिए काम करती थीं स्मृति ईरानी? कांग्रेस के सवाल पर भाजपा का पलटवार

सभी देखें

नवीनतम

RSS की नई इमारत की तरह हमारे कार्यों में भी भव्यता होनी चाहिए : मोहन भागवत

Prayagraj Mahakumbh : बीओडी बढ़ने से स्नान के लिए असुरक्षित है संगम का पानी, सरकार के आंकड़ों से हुआ खुलासा

MP में टैक्स फ्री हुई फिल्म छावा, CM मोहन यादव ने किया ऐलान

MP के CM मोहन यादव ने दिल्ली की नई सीएम रेखा गुप्ता को दी बधाई

MP : धान उत्पादकों के लिए खुशखबरी, CM यादव ने किया प्रोत्साहन राशि का ऐलान