निर्दलीयों को नकारा मतदाताओं ने

Webdunia
बुधवार, 10 दिसंबर 2008 (13:17 IST)
पिछले विधानसभा चुनावों की तरह एक बार फिर प्रदेश के मतदाताओं ने निर्दलीय उम्मीदवारों को तवज्जो नहीं दी। तेरहवीं विधानसभा के लिए किस्मत आजमाने मैदान में उतरे 1 हजार 374 निर्दलीय उम्मीदवारों में मात्र तीन ही सफलता पाने में कामयाब रहे हैं।

वोट प्रतिशत के लिहाज से भी निर्दलीय प्रत्याशियों का ग्राफ लगातार गिरता रहा है। साठ और सत्तर के दशक तक जहाँ निर्दलीयों को कुल मतों के 15 से 18 प्रतिशत वोट मिलते रहे हैं, वहीं वर्ष 2003 आते-आते यह प्रतिशत 7.70 तक आ गया।

प्रदेश के इतिहास में अविभाजित मध्यप्रदेश में अब तक वर्ष 1957 का चुनाव ही ऐसा रहा है जब सबसे ज्यादा 55 निर्दलीय उम्मीदवार जीतने में कामयाब रहे थे। इसके बाद से लगातार निर्दलीय प्रत्याशियों के प्रति लोगों का भरोसा कम होता रहा। वर्ष 1998 तक आते-आते यह संख्या 8 से 10 तक सीमित हो गई।

मतदाताओं की बेरुखी वर्ष 2003 में भी साफ दिखाई दी और मात्र दो उम्मीदवार ही विजयी रहे। जबकि इस बार भी निर्दलीयों की संख्या तीन तक ही सीमित रह गई।

महिलाओं को नहीं मिला भरोस ा: विधानसभा चुनाव का परिणाम कांग्रेस की तरह महिलाओं के लिए भी निराशा भरा रहा। इसके नतीजों से जाहिर होता है कि एक बार फिर प्रदेश के मतदाताओं ने महिला उम्मीदवारों पर ज्यादा एतबार नहीं किया।

प्रदेश की 220 महिला उम्मीदवारों में मात्र 25 महिलाएँ ही विधानसभा तक पहुँचने में कामयाब हो सकी हैं। हालाँकि वर्ष 2003 के मुकाबले यह संख्या ज्यादा ह ै!

गौरतलब है कि महिला आरक्षण की पुरजोर वकालत करती रही कांग्रेस ने 29 महिलाओं को मैदान में उतारा था, लेकिन इनमें से मात्र आठ महिलाओं को ही जीत नसीब हुई है जबकि सत्ताधारी भाजपा में जरूर महिलाओं का जादू सिर चढ़ बोला है।

भाजपा ने जहाँ 23 महिलाओं को टिकट दिया था वहाँ 15 महिलाओं ने जीत हासिल की है। इसके अलावा भाजश से एक और समाजवादी पार्टी से भी दो में से एक मीरा यादव ने जीत दर्ज की है। (नईदुनिय ा)

Show comments

जरूर पढ़ें

कठुआ मुठभेड़ में 2 आतंकी ढेर, पुलिस हेडकांस्टेबल शहीद, 7 सैनिक हुए घायल

महाराष्ट्र में कब होंगे विधानसभा चुनाव? आयोग ने बताई डेडलाइन

UP : संगीत सोम ने को-ऑपरेटिव के एआर को दी ऑफिस से उठाने की धमकी, ऑडियो वायरल

फोन पर प्यार भरी बातें, कमरे में बुलाकर हमबिस्तर, बिहार में सेक्सटॉर्शन गैंग का भंडाफोड़, करते थे 3 से 4 लाख की वसूली

Hyundai IPO : हुंडई ला रही है सबसे बड़ा आईपीओ, निवेशक क्यों कर रहे हैं बेसब्री से इंतजार?

सभी देखें

नवीनतम

तमिलनाडु कैबिनेट में बड़ा फेरबदल, उदयनिधि को बनाया डिप्‍टी CM, सेंथिल बालाजी की हुई वापसी

नसरल्लाह की मौत के बाद जम्मू-कश्मीर में विरोध प्रदर्शन, महबूबा मुफ्ती ने रद्द किया चुनाव प्रचार

Nepal Flood : नेपाल में बाढ़ और भूस्खलन ने मचाई तबाही, 59 लोगों की मौत, 36 अन्य घायल

अनुच्छेद 370 को केवल भारत सरकार ही बहाल कर सकती है : गुलाम नबी आजाद

हरियाणा में दर्द के दशक का करेंगे अंत : राहुल गांधी