हम बनाएँगे नया भारत:आडवाणी

Webdunia
सोमवार, 24 नवंबर 2008 (12:58 IST)
देश में लंबे समय तक कांग्रेस सरकार रही और आज भी उसी की सरकार है। अब भी देश में करोड़ों लोग गरीब हैं, अशिक्षित हैं, उनके बारे में कांग्रेस ने कभी नहीं सोचा। भाजपा में पूरा सामर्थ्य है कि हम अच्छे प्रतिनिधि और अच्छी सरकार लाएँगे और देश को 21वीं शताब्दी का भारत बनाएँगे।

यह बात पूर्व उपप्रधानमंत्री व भाजपा के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी ने दशहरा मैदान पर आयोजित सभा में कही। उन्होंने कहा कि भारत की विजय के लिए भाजपा को विजयी बनाने की जरूरत है। 1998 से लेकर जनता ने प्रदेश और राज्य में दो सरकारें देखी हैं।

केंद्र में कांग्रेस और भाजपा का राज देखा तो प्रदेश में दिग्विजय और शिवराज का राज देखा। कांग्रेस ने केंद्र और प्रदेश दोनों ही जगह बेहद खराब कार्य किया, जबकि भाजपा का कार्य जनता के सामने है। इसी आधार पर भाजपा को दोबारा जनाधार देना चाहिए।

मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान की प्रशंसा करते हुए आडवाणी ने कहा कि वे शिवराज को काफी पहले से जानते हैं। वे लोकसभा में उनके साथी रहे हैं। हर कार्य को ईमानदारी और मेहनत से करने का गुण भी उनमें है, पर जब प्रदेश की बागडोर उनके हाथों में सौंपी जा रही थी, तब मैं यह नहीं जानता था कि वे शासक कैसे होंगे, लेकिन थोड़े ही समय में उन्होंने जो कार्य किया वह वाकई जबरदस्त है।

अब लोगों को यह नहीं बताना पड़ता कि भाजपा ने उनके लिए यह किया है। अब तो वे हमें बताते हैं कि शिवराज ने उनके लिए क्या किया है। लाड़ली लक्ष्मी योजना का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि यह अद्भुत योजना है और गाँधीजी भी कहा करते थे कि एक लड़की यदि शिक्षित होगी तो पूरा परिवार शिक्षित होगा। फिर यहाँ तो उसकी शिक्षा से लेकर विवाह तक का पूरा इंतजाम सरकार कर रही है।

उस समय भी होती थी बेईमानी : आडवाणी ने 1952 के चुनावों का जिक्र करते हुए कहा कि उस समय वोटिंग मशीन और मतपत्र तो होते नहीं थे। मतदान केंद्र पर हर उम्मीदवार का नाम और चुनाव चिह्न लगाकर पेटी रख दी जाती थी।

लोग रुपए के नोट के आकार का चिह्नित मतपत्र लेकर भीतर जाते थे और अपने पसंदीदा उम्मीदवार की पेटी में डाल देते थे। उस समय बूथ के बाहर खड़े कार्यकर्ता मतदाताओं को कहते थे पर्ची भीतर मत डालना, जेब में रखकर ले आना और हमें दे देना, हम बदले में तुम्हें 5 रुपए देंगे। फिर उन पर्चियों को खुद डाल आते थे। आज हालात कुछ और हैं, पर अभी भी लोकतंत्र के विकास के लिए मतदान का प्रतिशत बढ़ाने की जरूरत है।

हर चुनाव में 10 करोड़ नए मतदाता : आडवाणी ने कहा कि दुनिया के लोग इस बात को देखकर हैरान हैं कि भारत में हर चुनाव में 10 करोड़ मतदाता ऐसे होते हैं, जो पहली बार मतदान कर रहे होते हैं। इतनी प्रचंड शक्ति हमारे पास होते हुए हमें उसका सही उपयोग करने की जरूरत है।

जो कहते हैं करके दिखाते हैं : उन्होंने कहा कि भाजपा जो कहती है वह करके दिखाती है। हमने कहा था हम देश को आणविक शक्ति संपन्न बनाएँगे। सत्ता में आते ही वह कर दिखाया। अमेरिका नाराज भी हुआ, देश पर प्रतिबंध लगाए। हमने सब सह लिया, लेकिन देश में और विदेश में रहने वाले भारतवासी इतने आनंदित हुए कि उनका कद 6 इंच बढ़ गया।

अब तक की सबसे विफल सरकार : मनमोहन सरकार पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि मैंने 1952 से लेकर अब तक इतनी सरकारें देखी हैं, लेकिन यह अब तक की सबसे विफल सरकार है। पाँच सालों में महँगाई, कृषकों के उत्थान, आतंकवाद पर रोकथाम हर मामले में बुरी तरह विफल रही है।

ट्रेनों में बम धमाके हुए, प्रदेश की राजधानियों में बम फटे, सरकार कुछ नहीं कर पाई। आतंकवादी घटनाएँ हमारे कार्यकाल में भी हुईं, लेकिन हमने उन्हें उचित सबक सिखाया। आंतरिक सुरक्षा के मोर्चों पर सरकार बुरी तरह विफल रही है। आईएमडीटी एक्ट बनाकर सरकार ने बांग्लादेश के घुसपैठियों को प्रोत्साहन दिया है तो पोटा हटाकर आतंकवाद को बढ़ावा दिया है।

इसके पूर्व उद्‍बोधन देते हुए सांसद सुमित्रा महाजन ने कहा कि पूरा हिन्दुस्तान आडवाणी की ओर आशाभरी नजरों से देख रहा है। राहुल गाँधी पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि उन्हें अनुभव नहीं है। भाजपा के आने के बाद इंदौर ने जितना विकास किया उतना किसी ने नहीं किया। इंदौर में आईआईएम, कैट जैसा गौरव तो है ही, अब तो आईआईटी भी आने वाला है। स्वागत भाषण देते हुए सत्यनारायण सत्तन ने कहा कि जिन्हें राम और रामसेतु दिखाई नहीं देते, उन्हें देश के गरीब कहाँ से दिखाई देंगे।

नहीं पहुँचे तीन प्रत्याशी : मंच पर इंदौर क्षेत्र की 9 विधानसभा सीटों के उम्मीदवारों के आने की घोषणा की गई थी, लेकिन कैलाश विजयवर्गीय, जीतू जिराती और रमेश मेंदोला नहीं पहुँच सके। निशा सोनकर भी आडवाणी के आने के काफी देर बाद पहुँचीं। तीनों प्रत्याशियों के सभा में नहीं आने पर उपस्थित लोग तरह-तरह के कयास लगाते रहे।

सभा की झलकिया ँ
* सभा स्थल पर आडवाणी रविवार को करीब साढ़े आठ बजे पहुँचे। सर्दी अधिक होने के कारण कई लोग उनके आने से पहले ही चले गए।
* मुस्लिम अल्पसंख्यक मोर्चा के अनेक लोग भाजपा के झंडे लहराते सभा स्थल पर पहुँचे।
* मंच पर जब आडवाणी को मालवी पगड़ी पहनाई गई तो वे उसे हाथ में लेकर उलट-पलटकर काफी देर तक देखते रहे, फिर पहन ली।
* भाषण के दौरान जब आडवाणी ने शिवराजसिंह को मध्यप्रदेश की टीम का कैप्टन कहा तो जोर-जोर से तालियाँ बजने लगीं।
* आडवाणी का भाषण शुरू होने तक काफी संख्या में महिलाएँ उपस्थित थीं, लेकिन 10 मिनट के भाषण के बाद ही महिलाओं की कुर्सियाँ खाली हो गई थीं।
* सर्दी होने के कारण कई लोग वाहन पार्किंग की जगह पर आग जलाकर ताप रहे थे।

Show comments

जरूर पढ़ें

दुनिया में 120 करोड़ सनातनी, 60 करोड़ से ज्यादा ने किया महाकुंभ स्नान

शादी का सपना लेकर 50 युवक-युवतियां पहुंचे राजकोट, आयोजक फरार

नीतीश पुत्र की राजनीति में एंट्री की तैयारी, जानिए कितने पढ़े-लिखे हैं निशांत कुमार

दिल्ली में अकबर रोड के साइनबोर्ड पर कालिख पोती, छत्रपति शिवाजी के पोस्टर चिपकाए

अब कोई आफताब किसी श्रद्धा को हैवानियत का शिकार नहीं बना पाएगा

सभी देखें

नवीनतम

GIS के आयोजन से राजधानी भोपाल बनी देश के सबसे बड़े निवेशक सम्मेलन का केंद्र

महाकुंभ में 62 करोड़ की एंट्री, CM योगी बोले दुर्लभतम घटना

बागेश्वर धाम में पीएम मोदी बोले, सबका इलाज, सबका आरोग्य

LIVE: बागेश्वर धाम पहुंचे पीएम मोदी, बालाजी मंदिर में की पूजा अर्चना

CAPC में बोले ट्रंप, वोटर टर्नआउट के लिए भारत को दिए 1.8 करोड़ अमेरिकी डॉलर