उल्फा उग्रवादियों के परिजनों की अपील

Webdunia
सोमवार, 15 अक्टूबर 2007 (19:03 IST)
उल्फा के 30 सदस्यों के पारिवार के लोगों ने आज उग्रवादियों से सशस्त्र संघर्ष त्यागकर मुख्यधारा में लौटने की अपील की।

उग्रवादियों के पारिवार के सदस्यों ने सरकार से इस संकट को खत्म करने के लिए उग्रवादी संगठन से बातचीत की पहल करने को भी कहा।

उन्होंने कहा सरकार को बातचीत शुरू करने के लिए कदम उठाने चाहिए क्योंकि बातचीत और विचार विमर्श से ही इन जटिल समस्याओं को सुलझाया जा सकता है। उग्रवादियों के ये परिवार सेना के 316 फील्ड रेजीमेंट द्वारा आयोजित एक समारोह में बोल रहे थे।

उन्होंने कहा कि वह चाहते हैं कि उनके रिश्तेदार घर लौट आएँ क्योंकि उल्फा द्वारा छेड़ा गया सशस्त्र संघर्ष जाया गया है और उद्देश्य हासिल करने में कामयाबी हाथ नहीं लगी है।
उग्रवादियों के इन रिश्तेदारों ने कहा दुनिया के किसी भी कोने में इस तरह के संघर्ष से कामयाबी मिलने का कोई उदाहरण नहीं मिलता।

इन लोगों ने जोर दिया कि असम में सम्माननीय तौर पर आजीविका कमाने के कई तरीके हैं और उन्हें अनिश्चितताओं का जीवन छोड़कर सामान्य जिंदगी में लौट आना चाहिए।

उल्फा सदस्य पराग बोरा, मनोज सैकिया, सीमांत गोगोई, मानसज्योति भुइयाँ, पलाश फूकन, दुलू बोरा, ब्रोजन काँवर, राजीव बोकोलिया और अन्य उग्रवादियों के अभिभावक इस समारोह में मौजूद थे।

इस अवसर पर संबोधित करते हुए सेना के कर्नल नरेन्द्र बाबू और कर्नल कसाना ने आश्वासन दिया है कि यदि वे आत्मसमर्पण करते हैं तो उल्फा सदस्यों के पुनर्वास के लिए पर्याप्त उपाय किए जाएँगे।

उन्होंने कहा सदस्यों के पुनर्वास के लिए सेना ने विकास संबंधी और परियोजनाएँ शुरू करने की योजना बनाई है और हम आश्वस्त करते हैं कि भविष्य में वे बढ़िया जिंदगी व्यतीत कर सकेंगे।

कुख्यात उग्रवादी मिंटू बुरगोहायं उर्फ रामसिंह के पिता मैना ने अपने पुत्र से मुख्यधारा में लौटने की अपील की। उन्होंने पुत्र के प्रतिबंधित संगठन से जुड़ाव के लिए सरकार को जिम्मेदार ठहराया।

उन्होंने कहा मेरा पुत्र पहले सामाजिक गतिविधियों में हिस्सा लेता था, लेकिन प्रशासन ने उस पर उल्फा सदस्य होने का ठप्पा लगाया और उसे प्रताड़ित किया। उसके काफी बाद उसने इस संगठन से जुड़ने का फैसला किया और मैंने उससे आत्मसमर्पण करने का आग्रह किया, लेकिन उसकी तरफ से कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली।

दुलू बोरा के छोटे भाई ने उल्फा से आजादी का मोल समझने और स्वतंत्र असम की माँग छोड़ने का का आग्रह किया। उसने कहा कि स्वतंत्रता देश के लिए मुश्किल से हासिल की गई हकीकत है। उल्फा को समझना चाहिए कि आजादी कोई फल नहीं जो पेड़ से तोड़कर आसानी से खा लिया जाए।

Show comments

जरूर पढ़ें

महाकुंभ में 62 करोड़ की एंट्री, CM योगी बोले दुर्लभतम घटना

सुरंग में फंसी 8 जिंदगियां, तेलंगाना CM से क्या बोले राहुल गांधी?

सोने ने 50 दिन में दिया 11 प्रतिशत रिटर्न, नए निवेशकों को क्या है एक्सपर्ट्स की चेतावनी?

मन की बात में पीएम मोदी ने बताया, मोटापे से कैसे बचें?

मेलोनी ने किया ट्रंप का समर्थन, इस तरह किया पीएम मोदी को याद

सभी देखें

नवीनतम

जर्मन चुनाव के नतीजे: मर्ज की जीत लेकिन कुर्सी अभी दूर

USAID पर क्यों चला डोनाल्ड ट्रंप का बुल्डोजर, 2000 कर्मचारियों को नौकरी से निकाला, क्या है वजह?

Weather Update: ठंड फिर करेगी पलटवार, कश्मीर से यूपी तक गिरेगा पारा, IMD का अलर्ट

Germany Election 2025: जर्मनी के नए चांसलर होंगे फ्रेडरिक मर्ज, ओलाफ स्कोल्ज हारे

RSS प्रमुख भागवत की स्वयंसेवकों से अपील, सभी समूहों के बीच मैत्री को बढ़ावा दें