आखिर क्या है स्मृति ईरानी की डिग्री..?

Webdunia
नई दिल्ली। केन्द्र में मंत्री बनने के लिए स्मृति ईरानी की डिग्री क्या होनी चाहिए, यह विवाद का विषय नहीं होना चाहिए, लेकिन दो शपथ पत्रों में उनके द्वारा दी गई जानकारी जरूर उन्हें कठघरे में खड़ा करती है। हालांकि उन्हें इस मामले में भाजपा से बाहर भी समर्थन मिल रहा है।

FILE

मानव संसाधन विकास मंत्री स्मृति की शिक्षा पर उठे विवाद के बीच एक नया मामला सामने आया है। दरअसल, ईरानी द्वारा पिछले दो चुनावों के शपथ पत्र में दी गई जानकारी ही आपस में मेल नहीं खा रही है। इनमें से एक शपथ पत्र में स्मृति ने खुद को बीकॉम बताया है तो दूसरे में बीए।

वर्ष 2004 के लोकसभा चुनाव में स्मृति चांदनी चौक से कपिल सिब्बल के खिलाफ मैदान में उतरी थीं, तब उन्होंने नामांकन पत्र में अपनी शैक्षणिक योग्यता बीए बताई थी और उनके मुताबिक ये डिग्री उन्होंने 1996 में पूरी की थी। जबकि 2014 के लोकसभा चुनावों में अमेठी से राहुल गांधी के खिलाफ मैदान में उतरने समय शपथ पत्र में स्मृति ने अपनी एजुकेशन बीकॉम प्रथम वर्ष बताया है।

पार्टी के बाहर से भी समर्थन मिला स्मृति को... पढ़ें अगले पेज पर...


FILE
उन्होंने इसका साल 1994 बताया है साथ ही पत्राचार द्वारा करने की बात कही। इससे यह बात तो साफ है कि स्मृति ईरानी का एक हलफनामा गलत है। ऐसे में गलत जानकारी देने के चलते उनके लिए मुश्किलें खड़ी हो सकती हैं।

इस मामले में ईरानी के लिए राहत की बात यह हो सकती है कि न सिर्फ उन्हें पार्टी का साथ मिला है बल्कि दूसरे दल के नेताओं ने उनका समर्थन किया है। धारा 370 पर केन्द्र सरकार को निशाने पर लेने वाले जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने ट्वीट किया है कि शिक्षा मंत्री के उच्च शिक्षित होने की मांग करना ऐसा ही है, जैसे कोई कहे कि उड्डयन मंत्री बनने के लिए पायलट और खान मंत्री बनने के लिए खनिक होना जरूरी है।

जेडीयू अध्यक्ष शरद यादव ने भी स्मृति का बचाव किया है। उन्होंने कहा कि ईरानी की जो आलोचना हो रही है वह बंद होना चाहिए। पढ़े-लिखे लोगों ने जो देश का हाल किया है, वो आपके सामने है। स्मृति की आलोचना उनके काम के आधार पर होनी चाहिए न कि उनकी पढ़ाई के आधार पर ।

वेबदुनिया पर पढ़ें

Show comments

जरूर पढ़ें

WhatsApp, Telegram और Snapchat पर देती थी खुफिया जानकारी, पाकिस्तान के लिए जासूस बनी ज्योति मल्होत्रा के बारे में खौफनाक खुलासे

सैन्य कार्रवाई की शुरुआत में पाकिस्तान को सूचित करना अपराध : राहुल गांधी

Pakistan पर बोले RSS चीफ मोहन भागवत, जो दुस्साहस करेगा, भारत उसे सबक सिखाएगा

कौन हैं ज्ञानपीठ पुरस्कार से सम्मानित स्वामी रामभद्राचार्य, राम जन्मभूमि फैसले में निभाई निर्णायक भूमिका

शहबाज शरीफ के जहरीले बोल, कहा- करारा जवाब देंगे, पाक सेना ने रचा इतिहास

सभी देखें

नवीनतम

हिमाचल में साइबर हैकरों ने की 11.55 करोड़ की ठगी, सहकारी बैंक के सर्वर को हैक कर निकाले रुपए

बांग्लादेश को भारत ने दिया जोर का झटका, इन वस्तुओं के आयात पर लगाया प्रतिबंध

UP : बिजली के तारों में फंसा बिजली विभाग का लाइनमैन, फायर ब्रिगेड ने हाइड्रोलिक प्लेटफार्म से नीचे उतारा

असदुद्दीन ओवैसी ने मंत्री विजय शाह पर साधा निशाना, बोले- आपत्तिजनक टिप्पणी के लिए गिरफ्तार किया जाना चाहिए

शक्ति हो तो प्रेम की भाषा भी सुनती है दुनिया : मोहन भागवत