आतंकवादी हैं माओवादी-पिल्लई

Webdunia
शुक्रवार, 20 नवंबर 2009 (20:11 IST)
झारखंड में पैसेंजर ट्रेन पर माओवादियों के हमले को कायराना हरकत करार देते हुए केंद्रीय गृह सचिव जीके पिल्लई ने कहा कि माओवादी आतंकवादी हैं और उनके प्रति उनके मन में कोई सहानुभूति नहीं है।

उड़ीसा के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक के बाद पिल्लई ने कहा कि आतंकवादियों और माओवादियों में कोई अंतर नहीं है। वे रेलवे स्टेशनों, ट्रेनों, मोबाइल टावरों और स्कूलों को आसान निशाना बना रहे हैं।

पश्चिम बंगाल में उन्होंने एक ट्रेन को भी बंधक बनाकर रखा। मेरे मन में उनके प्रति कोई सहानुभूति नहीं है। उन्होंने कहा कि विभिन्न राज्यों के समन्वित अभियानों में केंद्र की मदद से माओवादियों से लड़ाई में लाभ मिल सकता है।

पिल्लै ने कहा कि चरमपंथियों के खिलाफ सैन्य कार्रवाई की कोई योजना नहीं है लेकिन प्रशासनिक ढाँचे को बहाल करने के प्रयास किए जा रहे हैं।

जंगलों और दुर्गम पहाड़ियों में छिपे माओवादियों के खिलाफ अभियान के बाद हवाई हमले की संभावना के संबंध में पूछे जाने पर उन्होंने कहा क‍ि हमें माओवादियों पर हवाई हमले करने की जरूरत नहीं है।

माओवादियों के खिलाफ अभियान चलाने के लिए उड़ीसा सरकार को हेलीकाप्टर मुहैया कराने के प्रस्ताव पर उन्होंने कहा कि केंद्र ने इसके लिए पाँच करोड़ रुपए की मदद दी है। अधिकतर राज्यों में पुलिसकर्मियों की कमी है। इस ओर संकेत करते हुए पिल्लै ने कहा कि प्रति लाख की आबादी पर 220 पुलिसकर्मी होने चाहिए।

उन्होंने कहा कि लेकिन प्रति लाख व्यक्ति पर 120 पुलिसकर्मी का अनुपात अभी है जो समुचित नहीं है और इस संबंध में पद भी रिक्त हैं। हेलिकॉप्टर की जरूरत पर उड़ीसा के मुख्य सचिव टीके मिश्र ने कहा कि राज्य सरकार को बड़े हेलीकाप्टर की खरीद के लिए वित्तीय मदद की जरूरत है।

मिश्र ने कहा कि केंद्र इसके लिए हमें और मदद देने को सहमत हो गया है। उन्होंने कहा कि राज्य को अधिक केंद्रीय अर्धसैनिक बलों की जरूरत है और पुलिस तथा केंद्रीय पुलिस प्रशिक्षण संस्थानों को अत्याधुनिक बनाने के लिए भी अतिरिक्त वित्त की जरूरत है। (भाषा)

Show comments

जरूर पढ़ें

निशिकांत दुबे, तू मुंबई आजा समंदर में डुबा डुबाकर मारेंगे

बेरहम मालिक ने अपने पालतू डॉग के साथ की बेदर्द हरकत

...तो हम राहुल गांधी और खरगे को भी नहीं छोड़ेंगे, CM हिमंता विश्व शर्मा की चेतावनी

नमस्ते! मैंने कक्षाओं में विस्फोटक रखे हैं, करीब 100 स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी, पेरेंट्‍स में दहशत

दो मुख्‍यमंत्रियों की गिरफ्तारी करवाने वाले दबंग ED अधिकारी कपिल राज का इस्तीफा, 15 साल की शेष थी सर्विस

सभी देखें

नवीनतम

cease fire: अमेरिकी राजदूत ने किया दावा, सीरिया और इजराइल संघर्ष विराम पर सहमत

अश्विनी वैष्णव ने बताया, कब मिलेगी भारत की पहली सेमीकंडक्टर चिप?

24वीं बार दागी गई ट्रंप मिसाइल, कांग्रेस ने पीएम मोदी से की यह मांग

पाकिस्तान ने आतंकी नेटवर्क ध्वस्त होने का किया दावा, पहलगाम हमले से लश्कर का संबंध होने से इंकार

LIVE: प्रियंका गांधी ने कहा, विपक्ष को डराना नामुमकिन, कांग्रेस का हर कार्यकर्ता बघेल के साथ