उम्र का मुद्दा मेरी ईमानदारी से जुड़ा-सेना प्रमुख

Webdunia
गुरुवार, 12 जनवरी 2012 (20:43 IST)
अपने उम्र को लेकर विवाद का सामना कर रहे सेना प्रमुख जनरल वीके सिंह ने गुरुवार को कहा कि यह मुद्दा उनके लिए ईमानदारी और सम्मान से जुड़ा है। उन्होंने इस मामले को मीडिया में तोड़-मरोड़ कर पेश किए जाने की निंदा की।

सेना प्रमुख ने कहा कि उन्होंने ‘सांगठनिक हित’ में मुद्दे का सामना किया और अगर मामले को सीधे तौर पर लिया जाए तो यह सेना की छवि को प्रभावित नहीं कर रहा है।

उन्होंने जन्मतिथि विवाद को लेकर पूछे गए एक सवाल पर कहा कि यह मुद्दा हमेशा से, मैं जोर देकर कह रहा हूं, यह मुद्दा हमेशा से ईमानदारी और सम्मान से जुड़ा रहा है। जनरल सिंह के आधिकारिक दस्तावेज में दो जन्मतिथियां अंकित हैं- 10 मई 1950 और 10 मई 1951 जिसके कारण विवाद हुआ।

वह हमेशा से अपने मैट्रिक प्रमाणपत्र पर अंकित 10 मई 1951 को वास्तविक जन्मतिथि माने जाने की दलील देते रहे हैं, लेकिन रक्षा मंत्रालय ने इसे खारिज कर दिया है क्योंकि उनके यूपीएससी के प्रवेश पत्र में 10 मई 1950 की तिथि दर्ज है।

सरकार के फैसले के मुताबिक, सेना प्रमुख इस साल 31 मई को सेवानिवृत्त हो जाएंगे। जनरल सिंह ने कहा कि यह मुद्दा शुरू से ईमानदारी और सम्मान से जुड़ा रहा है....इस मुद्दे का शुरू से मैंने सांगठनिक हित में सामना किया है।’

उन्होंने कहा कि आपमें से कुछ (पत्रकार) जिनके पास दस्तावेज, चिट्ठियां, अति गोपनीय फाइलें हैं, वे जानते हैं कि मैं (इस मुद्दे पर) समय समय पर क्या लिखता रहा हूं।

सेना प्रमुख ने उम्र विवाद को मीडिया में ‘तोड़मरोड़’ कर पेश किए जाने की निंदा की। संवाददाता सम्मेलन में उन्होंने कहा कि मैं आपके (पत्रकारों के) पास उपलब्ध दस्तावेजों का फिर से हवाला दूंगा। मैं और आप में से हर कोई इस मामले को बेढंगा तोड़-मरोड़ कर पेश किए जाने की निंदा करेगा।

उन्होंने एक पत्रिका का हवाला देते हुए कहा कि वह उस हद तक पहुंच गई जहां मैं सोचता हूं कि कोई भी जिम्मेदार पत्रकार नहीं जाएगा। वे उस हद तक क्यों गए, उनकी क्या मंशा थी, यह मैं आप पर छोड़ता हूं। मुझे यह नहीं मालूम है।

यह पूछे जाने पर कि क्या मीडिया रिपोर्टिंग से सेना की छवि प्रभावित हो रही है, उन्होंने कहा कि यह फिर से ऐसा मामला है जिसमें आप तोड़-मरोड़ करना चाहते हैं। अगर आप आंकड़ों को सीधे तौर पर देखें तो मुझे नहीं लगता कि इससे सेना की छवि प्रभावित हो रही है।

इस मुद्दे के उनके सेना के कामकाज संबंधित फैसलों पर असर पड़ने के बारे में पूछे गए सवाल के जवाब में जनरल सिंह ने कहा कि यह मेरे परिवार पर चारदीवारियों के भीतर भले असर डाल सकता हो, लेकिन मेरे आधिकारिक कामकाज पर इसका कोई असर नहीं है। मैं सेना के लिए काम करता हूं। मैं अपने लिए काम नहीं करता। (भाषा)

Show comments

जरूर पढ़ें

3 दिन जो चला वह युद्‍ध से कम नहीं, Operation Sindoor की पूरी कहानी, भारतीय सेना ने कैसे तबाह किए आतंक के अड्डे

Operation Sindoor : 100 आतंकी मारे, 9 कैंप किए तबाह, ऑपरेशन सिंदूर पर भारतीय सेना ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में किए बड़े खुलासे

Operation Sindoor : भारत ने लिया पुलवामा का बदला, ऑपरेशन सिंदूर में इन आतंकियों को किया ढेर

राहुल गांधी ने PM मोदी को लिखी चिट्ठी, Operation Sindoor को लेकर संसद का विशेष सत्र बुलाने की मांग

PM मोदी के निर्देश- वहां से गोली चलेगी तो यहां से गोला चलेगा, निर्णायक मोड़ पर थे हवाई हमले, ऑपरेशन सिंदूर भारत ने हासिल किए तीन लक्ष्य

सभी देखें

नवीनतम

पाकिस्तानी अधिकारियों का दावा, भारतीय ड्रोन हमलों और गोलीबारी में 7 लोगों की मौत

LIVE: पाकिस्तान को PM मोदी की चेतावनी- टेरर और ट्रेड एकसाथ नहीं चल सकते, पानी और खून साथ नहीं बह सकते, अब बात सिर्फ PoK पर होगी

PM मोदी गरजे, सिंदूर मिटाने की कीमत हमने वसूल की

Operation Sindoor : अमेरिकी मध्‍यस्‍थता पर शरद पवार ने उठाए सवाल, बोले- मोदी सरकार स्पष्ट करे क्यों दी अनुमति

डोनाल्ड ट्रंप का दावा, भारत-पाक के बीच मैंने करवाया सीजफायर, परमाणु युद्ध की थी आशंका