केदारनाथ जाने वाला पैदल मार्ग खुला

Webdunia
गुरुवार, 4 अगस्त 2011 (18:31 IST)
उत्तराखंड के रूद्रप्रयाग जिले में स्थित द्वादश शिवलिंगों में एक केदारनाथ धाम जाने के लिए बने पैदल मार्ग पर सड़क धंसाव को ठीक कर लिए जाने के बाद इसे गुरुवार को आवागमन के लिए खोल दिया गया।

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि गौरीकुंड केदारनाथ पैदल मार्ग पर गौरीकुंड से चार किलोमीटर दूर भूस्खलन और सड़क धंसने के चलते मार्ग पर आवागमन ठप हो गया था। मार्ग पर कल छठे दिन तक यात्रियों की आवाजाही नहीं हो सकी थी।

सूत्रों के अनुसार इस मार्ग के अतिरिक्त बाईपास मार्ग इतना संकरा था कि वह चलने के लिए सुरक्षित नहीं था। मार्ग पर आए मलबे को हटाकर मरम्मत करने के लिए कर्मचारियों को तैनात किया गया था।

सूत्रों ने बताया कि मलबा हटाकर मार्ग को ठीक कर लिया गया, जिससे यात्रियों की आवाजाही शुरू हो गई है। पैदल मार्ग पर गत शुक्रवार को भारी वर्षा से सड़क पूरी तरह से धंसकर क्षतिग्रस्त हो गई थी और ऊपर पहाड़ी से भारी मलबा भी आ गया था।

दूसरी ओर उत्तराखंड में वर्षा के पिछले चार दिनों से थमने से गढ़वाल क्षेत्र में स्थित यमुनोत्री, गंगोत्री, केदारनाथ और बद्रीनाथ के धामों के मुख्य मार्ग आज पांचवे दिन भी खुले रहे जिससे हजारों की संख्या में पहुंचे तीर्थयात्रियों की आवाजाही बनी रही।

आधिकारिक सूत्रों ने आज यहां बताया कि राज्य के विभिन्न हिस्सों में आज भी बारिश थमी रही जिससे लोगों ने राहत की सांस ली। राज्य में जारी मानसून सत्र के दौरान अब तक पांच महिलाओं सहित 19 व्यक्तियों की मौत हो चुकी है।

सूत्रों ने आज यहां बताया कि उत्तरकाशी जिले के विभिन्न स्थानों पर सड़क पर आये मलबे को साफ कर लिया गया है जिससे ऋषिकेश-गंगोत्री मार्ग पर आवागमन बदस्तूर जारी है।

इस मार्ग को गत दिनों जगह जगह पहाड़ों से मलबा आने से अस्थायी रूप से बंद करना पड़ा था। गत शनिवार को ही उत्तरकाशी जिले के मनियागांव के पास अवरुद्ध हुए ऋषिकेश-यमुनोत्री मार्ग को खोल दिया गया था। यमुनोत्री के लिए वाहनों का आना जाना जारी है।

ऋषिकेश श्रीनगर मार्ग पर तपोवन के पास बंद पड़े मार्ग को भी गत दिनों खोल दिया गया था जिससे वाहनों की आवाजाही शुरू हो गई है।

राज्य में कपकोट बागेश्वर मार्ग पर भी वाहनों की आवाजाही जारी है। राज्य में मुख्य मार्गों को छोड़कर करीब 45 की संख्या में संपर्क मार्गों पर मलबा आने से इन पर यातायात अभी भी बंद है।

राज्य के विभिन्न जिलों में प्रशासन, चिकित्सा, बिजली, पेयजल, पुलिस, तथा लोक निर्माण विभाग के कर्मचारियों की छुट्टियों पर पूर्व से लगी रोक अभी भी जारी है।

राज्य के विभिन्न हिस्सों में गत दिनों हुई भारी वर्षा से आम जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया था लेकिन बारिश के फिलहाल थमने से लोगों ने राहत की सांस ली है। जल जमाव वाले इलाकों में पानी निकाल लिया गया है।

सूत्रों ने बताया कि राजधानी देहरादून के कई मुहल्लों में सड़कों पर जमे पानी को भी साफ कर लिया गया है जिससे लोगों को काफी राहत हुई है। (भाषा)

Show comments

जरूर पढ़ें

मोहन भागवत के बयान पर भड़के असदुद्दीन ओवैसी, बोले- RSS और मुसलमान समंदर के 2 किनारे हैं जो...

Operation Sindoor से Pakistan में कैसे मची थी तबाही, सामने आया नया वीडियो

लश्कर का खूंखार आतंकी सैफुल्लाह खालिद पाकिस्तान में ढेर, भारत में हुए 3 बड़े आतंकी हमलों में था शामिल

दरवाजे पर बारात और दुल्हन ने दुनिया को कहा अलविदा, झोलाछाप डॉक्टर के कारण मातम में बदली खुशियां

हिमाचल में साइबर हैकरों ने की 11.55 करोड़ की ठगी, सहकारी बैंक के सर्वर को हैक कर निकाले रुपए

सभी देखें

नवीनतम

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति जो बाइडेन को हुआ प्रोस्टेट कैंसर, जानिए कितनी खतरनाक है यह बीमारी, लक्षण और उपचार

संभल शाही जामा मस्जिद विवाद पर हाईकोर्ट आज सुनाएगा अहम फैसला कि ASI सर्वेक्षण होगा या नहीं, सुरक्षा व्यवस्था कड़ी

लोकमाता देवी अहिल्या बाई होल्कर के सम्मान में इंदौर में राजवाड़ा में पहली बार कैबिनेट की बैठक

पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत में बमबारी में 4 लोगों की मौत, 20 अन्य घायल

पाकिस्तान ने स्वर्ण मंदिर को भी निशाना बनाने की कोशिश की थी, ऑपरेशन सिंदूर का विकराल रूप अभी बाकी