क्या आम आदमी भ्रष्टाचार नहीं करता?

Webdunia
मंगलवार, 16 अगस्त 2011 (15:27 IST)
अण्णा हजारे को अपार जन समर्थन मिल रहा है। भ्रष्टाचार के ‍खिलाफ लड़ाई में आम आदमी अण्णा के साथ है। लेकिन अण्णा के आंदोलन को जायज करार देने वाला और भ्रष्टाचार को बुराई और बीमारी मानने वाला यह आम आदमी खुद अपने दैनिक जीवन में भ्रष्टाचार से मुक्त है?

क्या यह आम आदमी छोटे स्तर पर अपने काम निकलवाने के लिए भ्रष्टाचार को बढ़ावा नहीं देता? क्या यह आम आदमी प्रशासन द्वारा निर्धारित भवनकर, जलकर, और अन्य निर्धारित कर अपनी संपत्ति की सही जानकारी देकर भरता है? क्या यह आम आदमी आयकर में छूट लेने की गरज से फर्जी दस्तावेज, नहीं लगाता? क्या यह आम आदमी सरकारी योजनाओं का फायदा उठाने के लिए खुद की आय संबंधित जानकारी नहीं छुपाता है?

अगर आम आदमी अपने दैनिक जीवन में भ्रष्टाचार में किसी भी स्तर पर लिप्त है तो क्या उसे किसी दूसरे को भ्रष्ट मानने या कहने का अधिकार है?

हो सकता है कि आम आदमी पर ऊपर लगाए गए आरोपों में से कई में वह ईमानदार भी हो, लेकिन यह भी सच है कि व्यवस्था ही इतनी खराब हो चुकी है कि हर आदमी कहीं न कहीं जाने अंजाने में भ्रष्टाचार में शामिल है।

इस बारे में अण्णा के समर्थकों का तर्क है कि लोकपाल के जरिये बड़े स्तर पर भ्रष्टाचार रोका जा सकता है। अण्णा देश और समाज से भ्रष्टाचार मिटाना चाहते हैं। इसके लिए पहले उन लोगों को काबू में लाया जाएगा जो अपने पद का दुरुपयोग करते हैं। बाद में यह आम आदमी के स्तर पर भी आएगा।

Show comments

जरूर पढ़ें

क्या है सिंधु जल समझौता, जिसे भारत ने रद्द कर पाकिस्तान को दिया बड़ा झटका

पहलगाम हमले के बाद CCS Meeting के 5 बड़े फैसले कैसे तोड़ देंगे Pakistan की कमर

पहलगाम हमले में 2 लोकल के साथ शामिल थे 7 आतंकी, 3 दिन कश्मीर के लिए भारी, कर्मचारियों को वर्क फ्रॉम होम के निर्देश

एयरस्ट्राइक के खौफ में पाकिस्तान, PoK में खाली कराए टेरर ट्रेनिंग कैंप, क्या है भारत की रणनीति

हमले का खुफिया इनपुट था फिर चूक कैसे हुई?

सभी देखें

नवीनतम

जेल में बंद अपराधी कोई गुलाम नहीं, हाईकोर्ट ने क्‍यों की यह टिप्‍पणी

आसानी से भर सकेंगे आयकर, ‘ई-पे टैक्स’ सुविधा शुरू

एक राष्ट्र एक चुनाव विकसित भारत की आधारशिला : धर्मेंद्र प्रधान

Pahalgam Terror Attack : भारत के कड़े फैसले से तिलमिलाया पाकिस्तान, ताबड़तोड़ बुलाई हाईलेवल मीटिंग

LIC अधिकारी को आतंकियों ने कलमा पढ़ने के लिए कहा था, CM डॉ. मोहन यादव ने सुशील नथानियल की पार्थिव देह को दी श्रद्धांजलि