Biodata Maker

चिदंबरम : प्रशिक्षित आतंकियों ने किया था हमला

Webdunia
मंगलवार, 14 फ़रवरी 2012 (15:23 IST)
FILE
केन्द्रीय गृह मंत्री पी चिदंबरम ने मंगलवार को कहा कि इसराइली राजनयिक की पत्नी पर कल हुआ हमला आतंकी हमला था और इसे किसी प्रशिक्षित व्यक्ति ने अंजाम दिया। घटना की कड़ी निन्दा करते हुए चिदंबरम ने कहा कि हर देश के राजनयिक को भारत में रहने तथा शांति और सुरक्षा से काम करने का अधिकार है।

उन्होंने कहा कि फिलहाल भारत किसी व्यक्ति या संगठन विशेष की ओर अंगुल ी नहीं उठा रहा है। यह स्पष्ट है कि इस हमले को किसी प्रशिक्षित व्यक्ति ने अंजाम दिया। इस बात को मानने के पूरे कारण हैं कि इसराइली राजनयिक की पत्नी लक्ष्य थी और इसीलिए इस आधार पर हमें आगे बढ़ना चाहिए कि यह एक आतंकवादी हमला था।

इस आतंकी हमले पर गृह मंत्री ने पहली बार बयान दिया है। विस्फोट कल दोपहर बाद लगभग सवा तीन बजे हुआ था, जब प्रधानमंत्री के सात रेसकोर्स रोड स्थित आवास से कुछ ही दूर अत्यंत कड़ी सुरक्षा वाले इलाके में इसराइली दूतावास की कार पर एक चुंबकीय बम लगाया गया, जिसमें कुछ ही पल में विस्फोट हो गया।

चिदंबरम ने कहा कि हम हमले की भर्त्सना करते हैं। इसराइल और अन्य सभी देशों के साथ हमारे दोस्ताना संबंध हैं। उन्होंने कहा कि मोटरसाइकिल सवार एक व्यक्ति ने कार में विस्फोटक लगाया और यह बात पूरी तरह स्पष्ट है कि इसे ऐसे व्यक्ति ने अंजाम दिया है, जिसे इस तरह के हमलों के लिए प्रशिक्षण मिला है। विस्फोटक को इनोवा कार में लगाए जाने के कुछ ही सेकंड में विस्फोट हो गया।

गृह मंत्री ने बताया कि भारत ने इसराइल को आश्वासन दिया है कि मामले की पूरी जांच की जाएगी और इस घटना के साजिशकर्ताओं को पकड़ा जाएगा। उन्होंने कहा कि दिल्ली के पुलिस आयुक्त और जांच कार्य की देखरेख कर रहे अधिकारी ने सुबह उन्हें घटना का ब्यौरा दिया।

चिदंबरम ने बताया कि मोटरसाइकिल और उस पर सवार व्यक्ति का पता लगाने के लिए विशेष टीमें बनाई गई हैं। उन्होंने बताया कि विस्फोट में घायल महिला ताल येहोशुआ कोरेन अभी भी अस्पताल में भर्ती हैं और उनकी हालत स्थिर है। हम महिला राजनयिक के पूरी तरह स्वस्थ होने की कामना करते हैं। बताया गया है कि वह खतरे से बाहर हैं। तीन अन्य घायलों में से दो को अस्पताल से छुटटी दे दी गई है जबकि एक अन्य को जल्द ही छुटटी मिलने की उम्मीद है। (भाषा)

Show comments

जरूर पढ़ें

लॉरेंस बिश्नोई के भाई अनमोल को अमेरिका ने निकाला, बाबा सिद्दीकी और मूसेवाला हत्याकांड में वांटेड, सलमान खान के फायरिंग में भी नाम आया था सामने

करारी हार के बाद राजनीति के साथ क्या बिहार छोड़ देंगे प्रशांत किशोर, JDU को दी बड़ी चुनौती

15 साल से कम उम्र के बच्चों के लिए मुफ्त आधार बायोमेट्रिक अपडेट, UIDAI ने 1 साल तक हटाए सभी शुल्क

तेजस्वी यादव बैठक में भावुक हुए, कहा- आप किसी और को भी चुन सकते हैं अपना नेता

आतंकी उमर का दिल्ली ब्लास्ट से पहले का वीडियो, अंग्रेजी में आत्मघाती हमले पर बोलता दिखा

सभी देखें

नवीनतम

Delhi Blast : ED ने अल फलाह यूनिवर्सिटी के फाउंडर जवाद अहमद को किया अरेस्‍ट, 25 कैंपस पर छापेमारी

Delhi Blast: साबरमती जेल में कैदियों के बीच मारपीट, आतंकवादी डॉ. अहमद सईद पर हमला

PM Kisan Yojana : PM मोदी किसानों को जारी करेंगे पीएम किसान योजना की 21वीं किस्त

Bihar : 10वीं बार बिहार के मुख्यमंत्री बनेंगे नीतीश कुमार, शपथ लेने वाले मंत्रियों की संख्या का खुलासा

स्वदेशी की नई उड़ान, योगी सरकार में हस्तशिल्प को वैश्विक पहचान