तमिलों की रक्षा करे श्रीलंका-कांग्रेस

Webdunia
सोमवार, 8 जून 2009 (20:06 IST)
केंद्र में सत्तारूढ़ कांग्रेस ने श्रीलंका के राष्ट्रपति से तमिलों के हितों की रक्षा करने का वादा पूरा करने की माँग की है। पार्टी ने सोमवार को कहा कि पड़ोसी देश में शांति लाने के लिए तमिलों के साथ भेदभाव समाप्त किया जाना चाहिए।

राज्यसभा में आज राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा को आगे बढ़ाते हुए कांग्रेस की जयंती नटराजन ने कहा कि लिट्टे के साथ श्रीलंका सेना की लड़ाई के दौरान विस्थापित हुए तमिलों को तत्काल राहत दी जाए, ताकि वे अपने घरों को लौट सकें।

नटराजन ने युद्ध क्षेत्र से तत्काल बारूदी सुरंगें हटाने की माँग की। उन्होंने कहा कि युद्ध प्रभावितों के तत्काल पुनर्वास और उन्हें समुचित राहत प्रदान करने पर तथा घायलों को अविलंब इलाज मुहैया कराने पर जोर दिया जाना चाहिए।

उन्होंने कहा हम राष्ट्रपति महिंद्रा राजपक्षे से उनके वादे के अनुरूप तमिलों के हितों की रक्षा सुनिश्चित करने तथा उनके साथ हो रहा भेदभाव समाप्त करने की माँग करते हैं।

नटराजन ने कहा कि लिट्टे के खिलाफ लड़ाई में कम से कम 20000 बेकसूर तमिल नागरिक मारे गए और अब समय आ गया है कि श्रीलंका के राष्ट्रपति वहाँ के तमिलों को समान अधिकार वाले नागरिक मानने का अपना वादा पूरा करें और इसे विश्व समुदाय देखे।

नटराजन ने जैसे ही श्रीलंका के तमिलों की हालत का जिक्र किया, अन्नाद्रमुक के के. मलयस्वामी, माकपा की वृंदा करात और भाकपा के डी. राजा ने उनका विरोध करते हुए कुछ कहना चाहा, लेकिन सभापति हामिद अंसारी ने इजाजत नहीं दी।

कांग्रेस नेत्री ने आरोप लगाया कि अन्नाद्रमुक, माकपा और भाकपा ने हाल ही में संपन्न चुनावों में श्रीलंका के तमिलों के मुद्दे को राजनीतिक मुद्दा बनाने की कोशिश की, लेकिन अब खामोश हैं। उन्होंने कहा उन्होंने तमिलों की पीड़ा पर ध्यान देने के बजाय इसका राजनीतिक लाभ उठाने की कोशिश की।

Show comments

जरूर पढ़ें

क्या नीतीश कुमार को बिहार का एकनाथ शिंदे बनाना चाहती है भाजपा?

ओडिशा आत्मदाह केस में प्रोफेसर समीर साहू ने छात्रा से कहा था—तुम बच्ची नहीं हो, समझो मैं क्या चाहता हूं

निमिषा प्रिया की फांसी, क्‍या ब्‍लड मनी के लिए राजी हुआ परिवार?

Odisha : शराबी ऑटो चालक ने हथौड़ा मारकर की माता-पिता की हत्या, रातभर रहा शवों के पास

राजा हरि सिंह पर खान सर की टिप्पणी से छिड़ा विवाद, जानिए कश्मीर के भारत में विलय की पूरी कहानी

सभी देखें

नवीनतम

Air India ने पूरी की बोइंग 787 विमानों की जांच, फ्यूल कंट्रोल स्विच में नहीं मिली कोई गड़बड़ी

बम की धमकी वाले Email की जांच में उलझी पुलिस, Dark Web और VPN बने बड़ी चुनौती

NCERT की इस नई किताब में बताया कैसे थे अकबर और बाबर

Akash Prime Air Defence System : आकाश प्राइम एयर डिफेंस सिस्टम का सफल परीक्षण, S400 से कितना है ताकतवर, पढ़ें खूबियां

डोनाल्ड ट्रंप ने कहा- हम भारत के साथ व्यापार समझौते के बहुत करीब